menu-icon
India Daily

SC में जज को महिला ने 'My Lord' के बजाय कहा ऐसा शब्द, सुनकर हैरान रह गए वकील, फिर जस्टिस विक्रम नाथ ने संभाला कोर्ट

आवारा कुत्तों पर SC की सुनवाई के दौरान एक महिला ने गलती से जजों को 'यू गाइज' कहकर संबोधित किया। सख्त कार्रवाई करने के बजाय, जस्टिस विक्रम नाथ ने शांति से उनकी माफी स्वीकार कर ली.

princy
Edited By: Princy Sharma
SC में जज को महिला ने 'My Lord' के बजाय कहा ऐसा शब्द, सुनकर हैरान रह गए वकील, फिर जस्टिस विक्रम नाथ ने संभाला कोर्ट
Courtesy: X

नई दिल्ली: बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों के गंभीर मुद्दे पर सुनवाई के दौरान एक बहुत ही दिलचस्प और दिल को छू लेने वाला पल देखने को मिला. इस मामले की सुनवाई जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच कर रही थी. जानवरों से प्यार करने वाले, कुत्तों के हमलों के शिकार लोग और एक्सपर्ट्स अपने विचार रखने के लिए कोर्ट में मौजूद थे.

सुनवाई के दौरान, एक महिला बोलने के लिए आगे आई. उसने जजों को उनके दखल और आवारा कुत्तों के मुद्दे को गंभीरता से लेने के लिए धन्यवाद दिया. हालांकि, अपनी बात कहते समय उसने अनजाने में कोर्ट के सख्त प्रोटोकॉल को तोड़ दिया. उसने जजों को 'माई लॉर्ड,' 'योर लॉर्डशिप,' या 'योर ऑनर' जैसे औपचारिक शब्दों का इस्तेमाल करने के बजाय 'यू गाइज' कहकर संबोधित किया, जो पारंपरिक रूप से भारतीय अदालतों में इस्तेमाल किए जाते हैं.

वकील रह गए हैरान

जैसे ही ये शब्द उसके मुंह से निकले, कोर्टरूम में मौजूद कई वकील हैरान रह गए. कुछ वकीलों ने तुरंत उसे फुसफुसाकर याद दिलाया कि कोर्ट में जजों को संबोधित करने का एक सख्त तरीका होता है और ऐसी अनौपचारिक भाषा की इजाजत नहीं है. महिला को जल्दी ही अपनी गलती का एहसास हुआ. उसने बेंच से माफी मांगी और बताया कि उसे कोर्टरूम के नियमों के बारे में पता नहीं था.

जस्टिस विक्रम नाथ ने क्या कहा?

इसके बाद जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया. गुस्सा होने या सख्त होने के बजाय, जस्टिस विक्रम नाथ ने बहुत दयालुता और समझदारी से स्थिति को संभाला. उन्होंने शांति से महिला से कहा, 'ठीक है, कोई बात नहीं' और इस मुद्दे को बड़ा बनाए बिना कार्यवाही जारी रखने की इजाजत दी. उनके नरम जवाब ने माहौल को हल्का कर दिया और न्यायपालिका का मानवीय पक्ष दिखाया.

भारतीय अदालत प्रोटोकॉल 

आमतौर पर, भारतीय अदालतें प्रोटोकॉल का बहुत सख्ती से पालन करने के लिए जानी जाती हैं और छोटी-मोटी गलतियों पर भी कड़ी प्रतिक्रिया हो सकती है. लेकिन यह घटना अलग थी. जस्टिस विक्रम नाथ के व्यवहार की कई लोगों ने तारीफ की जिसमें वकील और आम जनता शामिल थे. उनके जवाब ने दिखाया कि सबसे औपचारिक संस्थानों में भी समझ और सहानुभूति हो सकती है.

इस पल पर व्यापक रूप से चर्चा हुई है क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण संदेश देता है. यह दिखाता है कि नियम महत्वपूर्ण हैं, लेकिन आम लोगों की बात सुनना और उनकी भावनाओं का सम्मान करना और भी ज्यादा मायने रखता है. जस्टिस विक्रम नाथ ने साबित किया कि न्याय सिर्फ कानूनों और प्रक्रियाओं के बारे में नहीं है, बल्कि करुणा और मानवता के बारे में भी है.