नई दिल्ली: इस समय उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में तेज शीतलहर चल रही है, जिससे लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. भीषण ठंड को देखते हुए कुछ राज्यों में स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ तेज ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं. वहीं पहाड़ी इलाकों में मौसम और ज्यादा सख्त होने वाला है.
दिल्ली में गुरुवार की सुबह से ही तेज ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिनभर शीतलहर चल सकती है. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान करीब 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 5 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हरियाणा के पानीपत, गुरुग्राम और सोनीपत जैसे इलाकों में भी कड़ाके की ठंड और ठंडी हवाओं का असर रहेगा.
मौसम विभाग ने गुरुवार को देश के तीन राज्यों में बारिश की चेतावनी दी है. ये राज्य दक्षिण भारत में स्थित तमिलनाडु, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह हैं. यहां लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इन इलाकों में बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसी कारण मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है.
मौसम विभाग ने कई राज्यों में घने कोहरे की संभावना जताई है. इनमें दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान शामिल हैं. सुबह के समय यहां दृश्यता काफी कम रहेगी. यह स्थिति केवल 8 जनवरी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि अगले दो दिनों तक भी कोहरा बना रह सकता है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम, नागालैंड, मिजोरम और मणिपुर में भी घना कोहरा पड़ने की आशंका है.
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय और त्रिपुरा में आज 'कोल्ड डे' की स्थिति रहेगी. इन इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान करीब 3.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पहाड़ी राज्यों के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है.