मौसम फिर लेगा करवट! अगले 24 घंटे में 10 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, 45 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में 10 राज्यों में आंधी-बारिश, तेज हवाओं और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी हिमालय में भारी बर्फबारी से ठंड और बढ़ेगी.

grok
Kuldeep Sharma

नई दिल्ली: देश में जारी शीतलहर के बीच मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे कई राज्यों के लिए चुनौतीपूर्ण रहेंगे. उत्तर भारत में जहां घना कोहरा और कड़ाके की ठंड लोगों की परेशानी बढ़ाएगी, वहीं मध्य और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं असर दिखाएंगी. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर और तेज होने से जनजीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ने की आशंका है.

10 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार 22 से 24 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. 24 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मौसम बिगड़ने के आसार हैं. बिजली गिरने और तेज झोंकों को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

उत्तर भारत में कोहरे और ठंड की मार

उत्तर भारत के 26 जिलों में घना कोहरा अगले 24 घंटों तक दृश्यता को प्रभावित कर सकता है. सुबह और देर रात यात्रा करने वालों के लिए यह स्थिति जोखिम भरी हो सकती है. बारिश के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने का अनुमान है, जिससे ठंड और बढ़ेगी. खासकर यूपी, बिहार और राजस्थान के मैदानी इलाकों में शीतलहर का असर दोबारा तेज होने की चेतावनी है.

दिल्ली और यूपी का मौसम हाल

दिल्ली में अगले 48 घंटों में बारिश और तेज हवा की संभावना जताई गई है. राजधानी का अधिकतम तापमान करीब 21 से 22 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. यूपी के 10 से अधिक जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है. अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, आगरा और गौतमबुद्ध नगर सहित कई जिलों में रात से सुबह तक घना कोहरा छाया रह सकता है.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 22 से 26 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात जारी रह सकता है. नैनीताल, चमोली, उत्तरकाशी, मनाली और कुफरी जैसे क्षेत्रों में तापमान शून्य के आसपास पहुंच सकता है, जिससे यातायात और दैनिक जीवन प्रभावित होगा.

बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश का अपडेट

बिहार में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने से शीतलहर फिर तेज हो सकती है. कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. राजस्थान में 22 से 24 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. मध्य प्रदेश के शहडोल, रीवा और छतरपुर जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिर सकता है, जबकि रात में कोहरा परेशानी बढ़ाएगा.