पीएम मोदी का जॉर्डन में भव्य स्वागत, देखें गर्व करने वाली तस्वीरें
Kuldeep Sharma
2025/12/15 19:45:06 IST
भारत-जॉर्डन संबंधों का जश्न
पीएम मोदी का यह दौरा भारत और जॉर्डन के बीच कूटनीतिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर हो रहा है, जो इसे ऐतिहासिक बनाता है.
Credit: @narendramodiकिंग अब्दुल्ला से मुलाकात
पीएम मोदी आज जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय के साथ वन-टू-वन बैठक करेंगे, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी.
Credit: @narendramodiप्रतिनिधिमंडल वार्ता, सहयोग को मिलेगी नई दिशा
दोनों देशों के अधिकारी व्यापार, निवेश, रक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे.
Credit: @narendramodiचार दिन में तीन देशों का दौरा
जॉर्डन यात्रा पीएम मोदी के चार दिवसीय, तीन देशों के दौरे का पहला चरण है. इसके बाद वे इथियोपिया और ओमान जाएंगे.
Credit: @narendramodiआर्थिक साझेदारी पर फोकस
मंगलवार को पीएम मोदी और किंग अब्दुल्ला भारत-जॉर्डन बिजनेस इवेंट को संबोधित करेंगे, जिसमें दोनों देशों के प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे.
Credit: @narendramodiव्यापारिक रिश्ते, मजबूत आर्थिक संबंध
भारत, जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2.8 अरब डॉलर का है.
Credit: @narendramodiउर्वरकों में अहम भूमिका
जॉर्डन भारत को फॉस्फेट और पोटाश जैसे उर्वरकों की आपूर्ति करने वाला प्रमुख देश है.
Credit: @narendramodiप्रवासी भारतीयों से मुलाकात
पीएम मोदी जॉर्डन में रह रहे 17,500 से अधिक भारतीयों से बातचीत करेंगे, जो निर्माण, टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्रों में कार्यरत हैं.
Credit: @narendramodiसभ्यता और विरासत का संगम
पीएम मोदी क्राउन प्रिंस के साथ प्राचीन शहर पेट्रा का दौरा कर सकते हैं, जो भारत से पुराने व्यापारिक संबंधों का प्रतीक रहा है.
Credit: @narendramodi