menu-icon
India Daily

सोमवार से उत्तर भारत में शीत लहर का दौर शुरू, IMD ने 5 जनवरी के लिए जारी की घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में ठंड का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
सोमवार से उत्तर भारत में शीत लहर का दौर शुरू, IMD ने 5 जनवरी के लिए जारी की घने कोहरे की चेतावनी
Courtesy: x

उत्तर भारत एक बार फिर कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में आने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सोमवार, 5 जनवरी 2026 से उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर का तीव्र दौर शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग ने ठंड, कोहरे और ठंडे दिन की स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों पर असर

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में ठंड का असर सबसे ज्यादा देखने को मिलेगा. इन राज्यों में तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है. IMD ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए 5 जनवरी से शीतलहर की चेतावनी दी है.

रात और सुबह रहेगा घना कोहरा

दिल्ली, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की संभावना जताई गई है. कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम हो सकती है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है. खासतौर पर सुबह के समय ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

दिल्ली में तापमान रहेगा कम

दिल्ली-NCR में दिन का तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है. ठंडी हवाओं के कारण सर्दी और ज्यादा चुभने वाली महसूस होगी.

अन्य राज्यों में भी ठंड का असर

मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में भी ठंड बनी रहेगी. बिहार और ओडिशा के कुछ इलाकों में कोहरा और ठंडे दिन की स्थिति बन सकती है. राजस्थान में 4 से 7 जनवरी तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं मध्य प्रदेश और ओडिशा में 6 से 8 जनवरी के बीच घने कोहरे की संभावना है.

पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी के आसार

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसका असर आसपास के मैदानी इलाकों में ठंड को और बढ़ा सकता है.

यात्रा और एयर क्वालिटी पर पड़ेगा असर

घने कोहरे के कारण फ्लाइट और ट्रेन सेवाओं में देरी हो सकती है, खासकर दिल्ली-NCR के आसपास. वहीं दिल्ली और लखनऊ जैसे शहरों में एयर क्वालिटी “बहुत खराब” श्रेणी में बनी रह सकती है.

मौसम विभाग की सलाह

IMD ने लोगों को ठंड से बचाव के उपाय करने, बुजुर्गों और बच्चों का खास ध्यान रखने और मौसम से जुड़ी आधिकारिक सूचनाओं पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है.