menu-icon
India Daily

असीरगढ़ में मुगलकालीन सिक्कों की अवैध खुदाई, प्रशासन ने कसी कमर

बुरहानपुर के असीरगढ़ क्षेत्र में हाल ही में मुगलकालीन सिक्कों की खुदाई का एक मामला प्रकाश में आया है. अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खेत में की गई खुदाई का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करने का निर्णय लिया.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma
Asirgarh
Courtesy: Social Media

Burhanpur: असीरगढ़ क्षेत्र में मुगलकालीन सिक्कों की अवैध खुदाई का मामला सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. हाल ही में रात के समय कुछ अज्ञात लोगों ने खेत में खुदाई कर सिक्के निकालने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

आपको बता दें कि कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देश पर नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला ने शुक्रवार को खुदाई स्थल का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान खेत में कई जगह खुदाई के निशान और गड्ढे मिले. एसडीएम ने कहा कि वे पूरी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेंगे और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

खेत की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात

वहीं अवैध खुदाई को रोकने के लिए निंबोला थाना पुलिस ने खेत की सुरक्षा बढ़ा दी है. टीआई राहुल कांबले ने बताया कि खेत की ओर जाने वाले रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे बाहरी लोगों की पहचान की जा सके. साथ ही, पुलिस गश्त भी तेज कर दी गई है.

खेत मालिक की परेशानी, प्रशासन ने दिया आश्वासन

बता दें कि खेत मालिक ने एसडीएम को बताया कि इस तरह की घटनाओं के कारण कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इस पर प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि खुदाई से जुड़े मामलों की गहन जांच कराई जाएगी और पुरातत्व विभाग से परीक्षण भी करवाया जाएगा.

खुदाई में मिले सिक्के सरकार को सौंपना अनिवार्य

हालांकि, एसडीएम ने स्पष्ट किया कि कलेक्टर के निर्देशों के अनुसार, अगर कोई पुरातात्विक संपत्ति मिलती है, तो उसे प्रशासन को सौंपना अनिवार्य होगा. अवैध रूप से खुदाई करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.