menu-icon
India Daily

बजट में चाहिए Women’s Day के लिए गिफ्ट? इस Smartwatch पर मिल रहा तगड़ा ऑफर

Fire-Boltt Phoenix SmartWatch Discount: अमेजन पर सेल चल रही है जिसके साथ आप नई स्मार्टवॉच सस्ते में खरीद सकते हैं. Fire-Boltt Phoenix Smartwatch की कीमत को काफी कम कर दी है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Fire-Boltt Phoenix SmartWatch Discount
Courtesy: Amazon

Fire-Boltt Phoenix SmartWatch Discount: आज International Women’s Day है और आज के दिन कई लोग अपनी दोस्त, मां, बहन, पत्नी या गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना पसंद करते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो यहां हम आपके लिए एक शानदार डील लाए हैं. अमेजन पर सेल चल रही है जिसके साथ आप नई स्मार्टवॉच सस्ते में खरीद सकते हैं. Fire-Boltt Phoenix Smartwatch की कीमत को काफी कम कर दी है. इससे बेस्ट ऑफर आप इस दिन और कहां ही मिलेगा. चलिए जानते हैं इस स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स.

Fire-Boltt Phoenix Smartwatch की कीमत और ऑफर्स: इस स्मार्टवॉच की एमआरपी 9,999 रुपये है जिसे 88% डिस्काउंट के साथ 1,199 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हर महीने 109 रुपये देकर भी आप इसे घर ला सकते हैं. इसे कई कलर्स में खरीदा जा सकेगा. यह एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है. 

ये है स्मार्टवॉच की खासियतें: 

इसमें 1.3 इंच का टीएफटी कलर फुल टच डिस्प्ले है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240*240 है. इसकी पीक ब्राइटनेस 260 निट्स है. यह सिंगल चार्ज में बिना ब्लूटूथ कॉलिंग के 7 दिन तक चल सकती है. वहीं, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ 4 दिन तक ही चल सकती है. इसे 3 घंटे में 100% तक चार्ज किया जा सकता है. इस वॉच में आप गेमिंग भी कर सकते हैं. इसमें ब्रीदिंग फंक्शन भी दिया गया है. इस स्मार्टवॉच पर स्मार्टफोन नोटिफिकेशन्स मिल जाएंगी.