Women's Day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय रेलवे ने एक नया इतिहास रच दिया. पहली बार, सीएसएमटी-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस को संपूर्ण महिला चालक दल द्वारा संचालित किया गया. इस ऐतिहासिक यात्रा में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, टिकट परीक्षक (टीसी) और ट्रेन होस्टेस सभी महिलाएं थीं.
'महिलाएं हर क्षेत्र में सक्षम' - रेलवे अधिकारी
आपको बता दें कि मध्य रेलवे की पैसेंजर ट्रेन मैनेजर श्वेता घोणे ने इस पहल को गर्व का क्षण बताते हुए कहा, ''अगर एक महिला बच्चे को जन्म देने जैसा कठिन काम कर सकती है, तो वह क्या नहीं कर सकती? समाज को यह समझना होगा कि जब एक महिला सक्षम होती है, तो वह पूरे परिवार को सशक्त बनाती है. अगर हर महिला सशक्त हो जाए, तो हमारा देश आगे बढ़ने से कैसे रुक सकता है?' मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि वे भविष्य में अन्य वंदे भारत ट्रेनों में भी इसे लागू करने की योजना बना रहे हैं.
#WATCH | Maharashtra: On the occasion of International Women's Day, Central Railways is running an all-women train.
— ANI (@ANI) March 8, 2025
CSMT-Shirdi Vande Bharat has an all-women crew today, including the loco pilot, assistant loco pilot, train manager, TCs and train Hostesses. pic.twitter.com/4wTuMNlVLO
सोशल मीडिया पर रेलवे ने किया जश्न
वहीं मध्य रेलवे ने इस ऐतिहासिक पहल को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, ''ऐतिहासिक क्षण! पहली बार, वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से महिला चालक दल द्वारा संचालित की गई. यह भारतीय रेलवे में महिलाओं की ताकत, समर्पण और नेतृत्व को दर्शाता है.''
#WATCH | Maharashtra, Mumbai | Central Railway Passenger Train Manager, Shweta Ghone says, "This is a proud moment for us... If a woman can perform a hard task like giving birth, then what can't she do? Society needs to understand this. When a woman becomes capable, she can make… https://t.co/zWWrTr9T2o pic.twitter.com/nHatZhvxLD
— ANI (@ANI) March 8, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने 'नारी शक्ति' को किया नमन
बताते चले कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महिलाओं के योगदान को सराहा और सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ''हम #महिलादिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में दिखता है.''