menu-icon
India Daily

मैं दोषी नहीं, लेकिन...राहुल ममकूटथिल ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, मलयालम अभिनेत्री ने लगाया है उत्पीड़न का आरोप

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर राहुल ने कहा कि एआईसीसी या पार्टी नेतृत्व में से किसी ने भी मुझसे इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा. हालांकि, कुछ ही मिनटों बाद राहुल ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि उन्होंने चल रहे विवाद और आंतरिक दबाव के बीच पार्टी की छवि के लिए चिंता का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
Rahul Mamkootathil resigns
Courtesy: Social Media

Rahul Mamkuttathil resigns: पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकूटथिल ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से आधिकारिक तौर पर इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले उन्होंने सार्वजनिक रूप से पद छोड़ने की अटकलों का खंडन किया था. इससे पहले राहुल ने अपने इस्तीफे की खबरों का पुरजोर खंडन करते हुए कहा था कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) समेत पार्टी में किसी ने भी उनसे इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और उनके पास इस्तीफा देने का कोई कारण नहीं है.

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर राहुल ने कहा, एआईसीसी या पार्टी नेतृत्व में से किसी ने भी मुझसे इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा. हालांकि, कुछ ही मिनटों बाद राहुल ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि उन्होंने चल रहे विवाद और आंतरिक दबाव के बीच पार्टी की छवि के लिए चिंता का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है.

पार्टी के अंदर से उठ रही थी इस्तीफे की मांग

उन्होंने कहा कि मैंने दोपहर 1:30 बजे आधिकारिक तौर पर इस्तीफ़ा दे दिया. हालांकि मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है, मैंने यह पार्टी के हित में किया है, ताकि आरोपों के कारण पार्टी को आगे कोई परेशानी न हो. यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के भीतर यह मांग तेज हो गई है कि उनके खिलाफ गंभीर आरोपों के मद्देनजर उन्हें युवा कांग्रेस नेतृत्व से अलग हो जाना चाहिए.

मलयालम अभिनेत्री ने लगाया था आरोप

मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज द्वारा लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों के बाद राहुल ममकूटाथिल ने गुरुवार को युवा कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. जॉर्ज ने ममकूटाथिल का नाम तो नहीं लिया, लेकिन भाजपा ने आरोप लगाया कि अभिनेत्री पलक्कड़ की विधायक का ज़िक्र कर रही थीं. जॉर्ज ने आरोप लगाया कि राजनेता ने उन्हें कई बार आपत्तिजनक संदेश भेजे और उन्हें अपने होटल के कमरे में बुलाया.