menu-icon
India Daily

'मैं एक्सप्रेशन समझती हूं, आपका टोन स्वीकार्य नहीं है...', जया बच्चन के बोलते ही भड़क गए जगदीप धनखड़

Jaya Bachchan: समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन और सदन के सभापति जगदीप धनखड़ के बीच आज सदन में ही बहस हो गई. इसके बाद विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. अब जया बच्चन का कहना है कि इस मामले पर स्पीकर को माफी मांगनी चाहिए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Dhankhar vs Jaya Bachchan
Courtesy: Social Media

राज्यसभा की सदस्य जया बच्चन और स्पीकर जगदीप धनखड़ के बीच आज सदन में ही बहस हो गई. इस बहस के बाद विपक्षी सांसदों ने हंगामा मचाया और सदन से वॉकआउट कर गए. इससे पहले, जया बच्चन ने स्पीकर जगदीप धनखड़ के बोलने की टोन पर सवाल उठाए थे. इसी को लेकर जगदीप धनखड़ ने जवाब दिया तो वहीं बहस होने लगी. अब इन दोनों की बहस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. विपक्षी सांसदों का कहना है कि स्पीकर ने गलत टोन में बात की इसलिए सबने वॉकआउट किया.

सदन की कार्यवाही के दौरान स्पीकर जगदीप धनखड़ ने कहा था, 'माननीय सदस्यों, जया अमिताभ बच्चन इस मुद्दे पर आखिरी वक्ता होंगी.' इसके बाद जया बच्चन खड़ी हुईं और कहा, 'सर, मैं जया अमिताभ बच्चन यह बोलना चाहूंगी कि मैं कलाकार हूं, बॉडी लैंग्वेज समझती हूं, एक्सप्रेशन समझती हूं. सर मुझे माफ करिएगा लेकिन आपका टोन स्वीकार्य नहीं हैं. हम सब साथी हैं, आप अभी चेयर पर बैठे हैं.' इसके बाद स्पीकर जगदीप धनखड़ ने उन्हें अपनी सीट पर बैठने को कहा और सदन में हंगामा शुरू हो गया.

विपक्षी सांसदों ने किया वॉकआउट

जगदीप धनखड़ ने आगे कहा, 'जया जी आपने बहुत सम्मान कमाया है. आप जानती हैं कि एक एक्टर डायरेक्टर के इशारे पर चलता है. आपने वह नहीं देखा जो मैं यहां से देख रहा हूं. मैं दोहराना नहीं चाहता और मुझे स्कूलिंग की जरूरत नहीं है. मैं ऐसा आदमी हूं जिसने लीक से हटकर काम किया है और आप मेरी टोन पर सवाल उठा रहे हैं. आप कोई भी हो सकती हैं, आप सेलिब्रिटी हो सकती हैं लेकिन आपको डेकोरम बरकरार रखना होगा.' इसके बाद दोनों पक्ष के सदस्यों ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

इसी मामले पर विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. अब इस मामले पर जया बच्चन ने कहा है, 'जो कहा जाता है चेयर से, ठीक है वह चेयर पर बैठे हैं अलाउड है. अगर वह चेयर से बाहर हैं तो वह भी आम एमपी की तरह हैं, वह हमारे अन्नदाता तो हैं नहीं. मैंने चेयर की ओर से इस्तेमाल की गई टोन पर सवाल उठाए. हम स्कूल के बच्चे नहीं हैं. मुझे उनकी टोन अच्छी नहीं लगी. जब विपक्ष के नेता खड़े हुए तो उनका माइक बंद कर दिया. यह तो परंपरा के खिलाफ है. अगर आप उनको भी नहीं सुनेंगे तो हम क्या कर रहे हैं?'

'माफी मांगें स्पीकर'

जया बच्चन ने आगे कहा, 'हर बार ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो असंसदीय हैं. You are a nuisance, बुद्धिहीन- ये सब शब्द जो हैं ट्रेजरी बेंच वाले भी बोलते हैं. वह कहते हैं कि आप सेलिब्रिटी हैं उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैंने तो कहा भी नहीं कि इससे फर्क पड़ना चाहिए. अभी तक किसी ने इस तरह बात कभी नहीं की, जैसे कि अब बात की जा रही है. मैं चाहती हूं कि वह माफी मांगें. वह चेयर पर हैं उन्हें सबकी चिंता करनी ही होगी.'


Icon News Hub