menu-icon
India Daily

हैदराबाद मेट्रो ने हृदय प्रतिरोपण के लिए ‘हरित गलियारा’ बनाया, 13 मिनट में 13 किलोमीटर की दूरी तय की

हैदराबाद, 18 जनवरी (भाषा) दानदाता के हृदय को जल्द से जल्द और बिना किसी व्यवधान के अस्पताल पहुंचाने के लिए हैदराबाद मेट्रो रेल ने ‘हरित गलियारा’ बनाया और 13 किलोमीटर की दूरी 13 मिनट में तय की गयी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Hyderabad Metro Green Corridor
Courtesy: Twitter

हैदराबाद, 18 जनवरी (भाषा) दानदाता के हृदय को जल्द से जल्द और बिना किसी व्यवधान के अस्पताल पहुंचाने के लिए हैदराबाद मेट्रो रेल ने ‘हरित गलियारा’ बनाया और 13 किलोमीटर की दूरी 13 मिनट में तय की गयी.

हैदराबाद मेट्रो की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि 17 जनवरी को रात साढ़े नौ बजे एलबी नगर के कामिनेनी अस्पताल से लकडी-का-पुल इलाके में स्थिति ‘ग्लेनेगल्स ग्लोबल’ अस्पताल तक दानदाता के ह्दय को पहुंचाया गया. इसमें कहा गया कि हरित गलियारा बनाने से इस जीवन रक्षक मिशन को समय रहते अंजाम दिया जा सका.

इसमें कहा गया कि यह प्रयास हैदराबाद मेट्रो रेल, चिकित्सा पेशेवरों और अस्पताल अधिकारियों के बीच सावधानीपूर्वक तैयार योजना और सहयोग के माध्यम से संभव हुआ. इस पूरी प्रक्रिया को चिकित्सकों की देखरेख में पूरा किया गया.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि एलएंडटी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड (एलएंडटीएमआरएचएल) आपात सेवाओं का समर्थन करने और अपने विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के माध्यम से समाज के हित में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)