'निर्माण में सरकारी पैसे का इस्तेमाल...', मुर्शिदाबाद में निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने रखी बाबरी मस्जिद की नींव

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा इलाके में आज एक बड़ा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां बाबरी मस्जिद की नींव का पत्थर रखा गया.

Anuj

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा इलाके में आज एक बड़ा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां बाबरी मस्जिद की नींव का पत्थर रखा गया. यह कार्यक्रम तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के नेतृत्व में हुआ. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की. निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के समर्थकों ने जमकर नारे लगाए.

इलाके में सांप्रदायिक माहौल

इस कार्यक्रम की तारीख भी खास है, क्योंकि यह 6 दिसंबर को आयोजित किया गया. 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी विध्वंस हुआ था, जिसके चलते पूरे इलाके में सांप्रदायिक माहौल बना हुआ है. संभावित तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किया है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो.

कुरान पढ़ने के बाद कार्यक्रम की शुरूआत

जानकारी के अनुसार, कुरान पढ़ने के बाद दोपहर लगभग 12 बजे समारोह की शुरुआत हुई. दूर-दराज के जिलों से लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे. इस आयोजन के मुख्य आयोजक हुमायूं कबीर ने दावा किया कि वह जिस मस्जिद का निर्माण करने जा रहे हैं, वह बाबरी मस्जिद की बिल्कुल समान प्रतिकृति होगी, बस आकार में थोड़ी छोटी होगी.

'यह उनका धार्मिक अधिकार है'

उन्होंने कहा कि मस्जिद बनाने का अधिकार पूरी तरह उनका धार्मिक अधिकार है, और इस काम में वे किसी तरह की हिंसा या विवाद नहीं चाहते. हालांकि, टीएमसी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह कार्यक्रम पार्टी का नहीं है और हुमायूं कबीर को पहले ही पार्टी से निलंबित किया जा चुका है.

'प्रशासन अनुमति नहीं दे रहा'

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कबीर ने बताया कि मालदा, मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना के लोग इस मस्जिद निर्माण में आर्थिक और सामाजिक दोनों तरह से योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि उनके पास मस्जिद के निर्माण के लिए लगभग 25 बीघा जमीन है, लेकिन स्थानीय प्रशासन उन्हें अनुमति नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि इस निर्माण में सरकारी पैसे का इस्तेमाल नहीं होगा और समय आने पर एक बड़े दानकर्ता का नाम बताया जाएगा, जिसने उन्हें 80 करोड़ रुपये देने की बात कही है.

'पश्चिम बंगाल पुलिस से समर्थन मिल रहा'

कबीर ने यह भी कहा कि सुरक्षा के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस उनका साथ दे रही है और उन्होंने इसके लिए धन्यवाद भी दिया. उन्होंने याद दिलाया कि 2024 में उन्होंने घोषणा की थी कि वे बेलडांगा में बाबरी मस्जिद का निर्माण करवाएंगे और आज नींव रखकर उसी वादे की शुरुआत हो रही है. प्रदेश के कई क्षेत्रों से मुस्लिम समुदाय के लोग ईंटें सिर पर रखकर इस आयोजन में पहुंचे.