Heat Wave: देशभर में गर्मी का सितम जारी है. हीटवेव के प्रकोप से लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है. वहीं, देशभर में करीब 60 लोगों की गर्मी से मौत होने की बात सामने आई है. इसमें से 32 मौतों की पुष्टि हुई है और 28 लोगों की मौत की पुष्टि अभी नहीं हुई है. राजस्थान में गर्मी का कहर सबसे अधिक गंभीर है. 27 मई को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे अजय कुमार नाम के बीएसएफ जवान की हीटवेव से मौत हो गई.
देश के श्रीनगर जैसे ठंडे इलाकों में भी गर्मी लोगों को सता रही है. यहां पर 27 मई के दिन गर्मी ने 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. 1968 के बाद ऐसा पहली बार है, जब यहां पर पारा 33 डिग्री के पार पहुंच गया है. 1968 में श्रीनगर का तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था.
इस गर्मी में अस्पतालों में हीटस्ट्रोक के मरीज बढ़ने लगे हैं. डेली ओपीडी में हीट स्ट्रोक के दोगुने मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. गर्मी से लोगों का स्वास्थ्य और आजीविका दोनों ही प्रभावित हो रही है.
दिल्ली-एनसीआर का हाल तो बेहद खराब है. दिल्ली-एनसीआर समेत देश के 17 शहरों में पारा 48 के पार पहुंच चुका है. मौसम विभाग की मानें तो गर्मी से उत्तर पश्चिम और मध्य भारत का काफी हाल खराब है. मौसम विभाग ने दिल्ली में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.