दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भाजपा शासित राज्य गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और वहीं से गैंग को ऑपरेट कर रहा है. आखिर देश के गृह मंत्री अमित शाह क्या कर रहे हैं? उन्होंने दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की वारदातों को गिनाते हुए कहा कि बिश्नोई गैंग ने दिल्ली को उगाही का अड्डा बना दिया है आखिर केंद्र की भाजपा सरकार कर क्या रही है जिसके हाथों में दिल्ली की सुरक्षा का जिम्मा है.
केंद्र सरकार पर हमला
अमित शाह जी, गुजरात की जेल में रहकर Lawrence Bishnoi गैंग कैसे चला रहा है⁉️
— AAP (@AamAadmiParty) November 29, 2024
Lawrence Bishnoi की गैंग ने आतंक मचा रखा है। एक बात समझ नहीं आ रही कि Lawrence Bishnoi BJP शासित गुजरात की साबरमती जेल में बंद है तो वह जेल में रहकर अपनी गैंग कैसे चला रहा है?@ArvindKejriwal… pic.twitter.com/KJmb8azlrG
केजरीवाल ने दिल्ली में बढ़ते अपराधों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां गोलियां चल रही हैं, हत्याएं हो रही हैं और अब तो बम ब्लास्ट की घटनाएं भी बढ़ गई हैं.' उन्होंने कहा, राजधानी की कानून-व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि अब लोग डरे हुए हैं और उनका जीवन सुरक्षित नहीं है.
बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी के शासन में दिल्ली अपराध की राजधानी बन चुकी है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली में महिलाओं और व्यापारियों के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं, लोग भय के माहौल में जी रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था को पूरी तरह से बिगाड़ दिया है.
केजरीवाल ने यह भी याद दिलाया कि जब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाई थी, तो उनके नेतृत्व में कई सकारात्मक बदलाव हुए थे जैसे स्कूलों और कॉलेजों की संख्या में वृद्धि, बेहतर पानी-बिजली की व्यवस्था, लेकिन अब सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की है, जिसे निभाने में वह असफल साबित हो रहा है.
केंद्र सरकार को दी चेतावनी
अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र सरकार ने इस स्थिति को जल्द नहीं सुधारा तो वह दिल्ली के नागरिकों को और भी अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. उनका कहना था कि दिल्ली में यह हालात उस समय पैदा हुए हैं जब बीजेपी की सरकार केंद्र में है और अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार अपने कर्तव्यों का पालन करे और दिल्लीवासियों को सुरक्षा का विश्वास दिलाए.