menu-icon
India Daily

ऑपरेशन महादेव ने दी संतुष्टि...गृह मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकवाद विरोधी अभियान के बाद सैनिकों को किया सम्मानित

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन महादेव के माध्यम से सुरक्षा बलों ने जुलाई में पहलगाम नरसंहार में शामिल आतंकवादियों का सफाया कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव ने आतंक के मास्टरमाइंडों को भारतीय नागरिकों के जीवन के साथ खेलने के परिणामों के बारे में स्पष्ट संदेश दिया है.

Gyanendra Sharma
Edited By: Gyanendra Sharma
Operation Mahadev
Courtesy: Social Media

Operation Mahadev: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव ने आतंक के आकाओं को भारतीय नागरिकों के जीवन से खेलने के परिणामों के बारे में स्पष्ट संदेश दिया है. शाह ने यह भी कहा कि जहां ऑपरेशन सिंदूर से लोगों में संतुष्टि आई, वहीं ऑपरेशन महादेव ने उस संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदल दिया.

शाह ने यह बात भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को सम्मानित करते हुए कही, जिन्होंने ऑपरेशन महादेव को सफलतापूर्वक अंजाम दिया और पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को मार गिराया. सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के जवाब में मई में ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया था. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी.

ऑपरेशन महादेव 

शाह ने कहा, ऑपरेशन महादेव के माध्यम से सुरक्षा बलों ने जुलाई में पहलगाम नरसंहार में शामिल आतंकवादियों का सफाया कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव ने आतंक के मास्टरमाइंडों को भारतीय नागरिकों के जीवन के साथ खेलने के परिणामों के बारे में स्पष्ट संदेश दिया है. गृह मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दुनिया को दिखा दिया है कि आतंकवादी चाहे कितनी भी रणनीति या रणनीति अपना लें, वे अब भारत को नुकसान पहुंचाकर बच नहीं सकते.

अर्धसैनिक बल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रही

उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब कश्मीर में पर्यटन अपने चरम पर था, पहलगाम हमला 'कश्मीर मिशन' को पटरी से उतारने का एक असफल प्रयास था. शाह ने यह भी कहा कि सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस भी अब आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रही है. चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सभी ने ऑपरेशन सिंदूर और महादेव को लेकर खुशी और उत्साह महसूस किया और सुरक्षा बलों के प्रति आभार व्यक्त किया."

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा में यही विश्वास, हर क्षेत्र में विश्व में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने की भारत की आकांक्षा का आधार है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की फोरेंसिक लैब ने साबित कर दिया है कि ऑपरेशन महादेव के दौरान मारे गए आतंकवादी वही थे जिन्होंने पहलगाम में नरसंहार को अंजाम दिया था.