menu-icon
India Daily

Kerala Road Accident: सिग्नल तोड़ा, बुजुर्ग महिला को बाइक से रौंदते हुए की भागने की कोशिश, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Kerala Road Accident: केरल के त्रिशूर में एक युवक ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हुए 68 वर्षीय महिला को बाइक से टक्कर मार दी. आरोपी की पहचान एमैनुएल के रूप में हुई, जो बेंगलुरु का नर्सिंग छात्र है. महिला को सिर में गंभीर चोट आई है और वह निजी अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

auth-image
Edited By: Km Jaya
बाइक दुर्घटना
Courtesy: Grok AI

Kerala Road Accident: केरल के त्रिशूर जिले में एक 19 वर्षीय युवक ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हुए सड़क पार कर रही 68 वर्षीय महिला को जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 544 पर शनिवार सुबह लगभग 8 बजे पुथुकड इलाके में हुआ. सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि युवक ने बिना रुके बाइक आगे बढ़ाई और सामने से सड़क पार कर रही महिला से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई.

महिला की पहचान सेलिन के रूप में हुई है, जो सिर में चोट लगने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती हैं. घटना के तुरंत बाद युवक मौके से भाग गया. स्थानीय लोगों ने महिला को उठाकर अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जांच शुरू की और करीब 50 सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जांच में पता चला कि बाइक पुथुकड सिग्नल को पार करने के बाद पालयेकारा टोल प्लाजा तक नहीं पहुंची. इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे कैमरों की फुटेज खंगाली. एक बस के कैमरे में बाइक का नंबर दिख गया, जिसके आधार पर आरोपी तक पहुंचा गया.

आरोपी युवक की पहचान

आरोपी युवक की पहचान एमैनुएल के रूप में हुई, जो बेंगलुरु में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है. वह छुट्टी पर अपने गांव आया था और पुथुकड स्थित एक कॉफी शॉप में अस्थायी रूप से काम कर रहा था. बताया जा रहा है कि वह रात की शिफ्ट पूरी करने के बाद घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हुआ.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने सोमवार को एमैनुएल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी स्टेशन हाउस ऑफिसर आदम खान और सब इंस्पेक्टर एन. प्रदीप के नेतृत्व में हुई. पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और दुर्घटना स्थल से भागने का मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद इलाके में लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला.