Kashmir IED Plot: दिवाली के पावन पर्व पर कश्मीर घाटी में आतंकियों की खौफनाक साजिश धरी रह गई. सुरक्षा बलों की मुस्तैद निगाहों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में छिपे एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) को समय रहते खोज निकाला और उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया. यह घटना सोमवार को हेफ इलाके में घटी, जब आतंकी भारत में बड़े धमाके की फिराक में थे. सतर्कता से दिवाली पर जान-माल के भारी नुकसान की आशंका टल गई.
ऐसा हुआ साजिश का खुलासा
दिवाली से ठीक पहले सुरक्षा बलों ने व्यापक सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया. कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF की संयुक्त टीम ने शोपियां के हेफ क्षेत्र में गहन तलाशी ली. इस दौरान संदिग्ध IED का पता चला, जो भीड़-भाड़ वाले इलाके में फिट किया गया था. विशेषज्ञों ने नियंत्रित विस्फोट से इसे ध्वस्त कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. अभियान समाप्त होते ही इलाके में सामान्य यातायात बहाल हो गया.
पुलिस ने शुरू की जांच
कश्मीर पुलिस ने FIR दर्ज कर आतंकियों की पहचान और साजिश के सूत्रधारों का पर्दाफाश करने की जांच शुरू कर दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "समय पर अलर्ट से बड़ा हादसा टल गया. हम हाई अलर्ट पर हैं और किसी भी विध्वंसकारी हरकत को कुचल देंगे." यह सफलता सुरक्षा तंत्र की दक्षता को दर्शाती है, जो घाटी में शांति बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है.घाटी में बढ़ते आतंकी प्रयासों के बीच यह घटना सुरक्षा बलों के लिए प्रेरणादायक है. नागरिकों से अपील है कि संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सूचना दें.