CAA Protests: नागरिकता संशोधन एक्ट का समर्थन, केजरीवाल के बयान के खिलाफ शरणार्थियों का प्रदर्शन

CAA Protests: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में शरणार्थियों ने आज विरोध प्रदर्शन किया. शरणार्थियों ने केजरीवाल से उनके दिए गए बयान को वापस लेने की मांग की.

India Daily Live

CAA Protests: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में शरणार्थियों ने आज विरोध प्रदर्शन किया. शरणार्थियों ने केजरीवाल से उनके दिए गए बयान को वापस लेने की मांग की. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि  CAA क़ानून लागू होने से भारी संख्या में पाकिस्तान और बांग्लादेश से लोग आकर हमारे देश में बसेंगे. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें (शरणार्थियों) कहां बसाया जाएगा? क्या आप चाहेंगे कि आपके घर के सामने पाकिस्तान से आए लोग झुग्गी डालकर रहें? क्या आप सुरक्षित महसूस करेंगे? क़ानून व्यवस्था चरमरा जाएगी और ये लोग कौन होंगे? देश की सुरक्षा का क्या होगा?

केजरीवाल ने कहा था कि 10 साल देश पर राज करने के बाद एन चुनाव के पहले मोदी सरकार CAA लेकर आयी है. ऐसे वक़्त जब गरीब और मध्यम वर्ग महंगाई से कराह रहा है और बेरोज़गार युवा रोज़गार के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है, उन असली मुद्दों का समाधान करने की बजाय ये लोग CAA लाये हैं. कह रहे हैं कि तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता दी जाएगी. यानि ये पड़ोसी देशों के लोगों को भारत में लाकर बसाना चाहते हैं, लेकिन क्यों? अपना वोट बैंक बनाने के लिए.

अमित शाह के बयान पर केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देत हुए कहा कि मैंने कल प्रेस वार्ता करके बताया था कि किस तरह CAA देश के लिए ख़तरनाक है और कैसे इसके लागू होने से देश भर में भारी संख्या में पड़ोसी देशों से घुसपैठिए आ जाएंगे. आज गृह मंत्री अमित शाह ने उस पर अपना बयान दिया है. मैं उनका जवाब आज 12 बजे प्रेस वार्ता करके दूंगा.