हिमाचल को बर्फ ने जकड़ा; होटल फुल, 685 सड़कें बंद; मनाली-शिमला में 24 घंटे ट्रैफिक जाम में फंसे पर्यटक
हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फ़बारी और बारिश ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. मनाली, शिमला और चैल जैसे पर्यटन स्थलों पर हजारों पर्यटक 24 घंटे से अधिक समय तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे.
नई दिल्ली: लगभग तीन महीने के लंबे शुष्क मौसम के बाद हिमाचल प्रदेश में हुई पहली भारी बर्फ़बारी लोगों के लिए रोमांच नहीं बल्कि संकट बन गई है. लंबे वीकेंड के चलते हजारों की संख्या में पर्यटक पहाड़ी इलाकों की ओर उमड़ पड़े, लेकिन अचानक बदले मौसम ने पूरे राज्य को ठप कर दिया. लगातार हो रही बर्फ़बारी और बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
शिमला, मनाली और चैल जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर हालात सबसे ज्यादा खराब नजर आए. बर्फ़ से ढकी फिसलन भरी सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. कई पर्यटक घंटों तक अपने वाहनों में फंसे रहे, जबकि तापमान शून्य से नीचे चला गया. खराब मौसम ने प्रशासन और यात्रियों दोनों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दीं.
परिवहन व्यवस्था पूरी तरह चरमराई
भीषण हिमपात के कारण राज्य की 685 सड़कें बंद हो चुकी हैं. सबसे अधिक असर लाहौल-स्पीति जिले में दिखा, जहां 292 सड़कें अवरुद्ध हैं. चंबा, मंडी, कुल्लू और शिमला जिलों में भी हालात गंभीर बने हुए हैं. शिमला के धल्ली के आगे हिंदुस्तान-तिब्बत रोड पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया, जिससे यात्रियों को घंटों वाहनों में इंतजार करना पड़ा.
मनाली और चैल में पर्यटक फंसे
मनाली और आसपास के इलाकों में होटल पूरी तरह भर चुके हैं, लेकिन सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं. कई स्थानों पर आठ किलोमीटर तक जाम देखा गया. चैल में हालात और भी खराब रहे, जहां घने जंगलों के बीच पर्यटक बिना भोजन और पानी के फंसे रहे और तापमान लगातार गिरता चला गया.
बुनियादी सुविधाओं का अभाव
कई यात्रियों के पास न तो पर्याप्त गर्म कपड़े थे और न ही कंबल. रेस्तरां बंद होने से कुछ लोगों ने सड़क किनारे गैस स्टोव पर खाना बनाया. रात होते ही ईंधन की कमी के कारण वाहन बंद करने पड़े और लोगों ने ठंड से बचने के लिए अस्थायी अलाव जलाए.
कई इलाके संपर्क से कटे
किन्नौर जिला पूरी तरह अलग-थलग पड़ गया है. शिमला जिले के नारकंडा, जुब्बल, कोटखाई, रोहरू और चोपाल जैसे क्षेत्रों का सड़क संपर्क टूट गया है. प्रशासन बर्फ़ हटाने में जुटा है, लेकिन लगातार हिमपात से काम में बाधा आ रही है.
मौसम को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26 से 28 जनवरी तक खराब मौसम बना रह सकता है. कई जिलों में घना कोहरा और शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है. प्रशासन ने पर्यटकों से अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की अपील की है.
और पढ़ें
- 'राहुल गांधी से ज्यादा डरपोक नेता नहीं देखा...', सोनिया गांधी के करीबी शकील अहमद का बड़ा हमला
- क्या महाराष्ट्र में बन पाएगा कैंसर मरीजों के लिए वरदान बिहार भवन? मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने दी निर्माण कार्य रोकने की धमकी
- 'कांग्रेस के किसी भी स्टैंड का विरोध नहीं किया, माफी नहीं मांगूंगा...'; ऐसा क्यों बोले शशि थरूर?