मौत बनकर आई चट्टान! 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी JCB, ड्राइवर की हालत गंभीर, Video में देखें खौफनाक मंजर
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कुमारसैन क्षेत्र में भराड़ा के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. भारी बारिश के चलते गिरी चट्टान जेसीबी से टकराई, जिससे मशीन सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क मलबे से बाधित थी.
JCB Machine Falls From Mountain: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कुमारसैन थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया. यह दर्दनाक घटना कुमारसैन के भराड़ा इलाके में शनांद-नोग कैंची के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर दोपहर करीब 3:30 बजे हुई. हादसे में एक जेसीबी मशीन सैकड़ों फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
दरअसल, दोपहर करीब 1 बजे से इस क्षेत्र में भारी बारिश के कारण पहाड़ी से चट्टानें गिरने लगी थीं, जिससे नेशनल हाईवे बाधित हो गया था. हाईवे को साफ करने और आवाजाही बहाल करने के लिए मौके पर एक जेसीबी मशीन लगाई गई थी. जैसे ही जेसीबी सड़क से मलबा हटाने में जुटी थी, अचानक पहाड़ी से एक और बड़ी चट्टान तेजी से नीचे गिरी और सीधे जेसीबी से जा टकराई.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जेसीबी मशीन का संतुलन बिगड़ गया और वह चालक समेत गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थीं और सैकड़ों लोग इस खौफनाक दृश्य के गवाह बने. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद चालक को खाई से बाहर निकाला गया और तुरंत कुमारसैन अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त जेसीबी मशीन राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की थी और सड़क को खोलने का कार्य कर रही थी. यह हादसा न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि यह भी दिखाता है कि पहाड़ी क्षेत्रों में किस तरह से जान जोखिम में डालकर काम करना पड़ता है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों में सफर से बचें और सावधानी बरतें.
और पढ़ें
- Fake Banking App: कहीं आपका बैंकिंग ऐप फर्जी तो नहीं, डाउनलोड कर लिया तो चूना लगना तय, ऐसे बचें
- गलती से युवक को सीमा पार करना पड़ा भारी, पाकिस्तान की जेल में काट रहा सजा; परिवार ने लगाई मदद की गुहार
- Arvinder Bahal Space: भारत का एक और सितारा अंतरिक्ष में, 80 साल की उम्र में अरविंदर बहल आज करेंगे अंतरिक्ष यात्रा