देश की राजधानी दिल्ली गर्मी से जल रही है. सोमवार को एक बार फिर से हीटवेव ने दिल्ली-एनसीआर को चपेट में लिया. गर्मी और लू से लोग परेशान रहे. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले कुछ दिनों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. सोमवार को सफदरजंग में अधिकतम तापमान 43.4°C दर्ज किया गया, जो समान्य से अधिक है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार को सफदरजंग में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और बुधवार को 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली में नरेला सबसे गर्म क्षेत्र रहा, जहां अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस रहा, उसके बाद नजफगढ़ (46.3 डिग्री सेल्सियस) रहा, दोनों ही सामान्य से छह डिग्री अधिक थे.
मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री से अधिक हो तो मौसम विभार हीटवेव की घोषणा करता है. सोमवार की शुष्क गर्मी था. दिल्ली का हीट इंडेक्स (HI) या "वास्तविक-महसूस" उस दिन के वास्तविक अधिकतम तापमान से बहुत अधिक नहीं था. IMD के बुलेटिन में कहा गया है कि सोमवार को HI 44.5°C था, जो एक दिन पहले 41.5°C था.
इस मौसम में दिल्ली में पहली बार 17-20 मई तक भीषण गर्मी पड़ी, उसके बाद नम पूर्वी हवाओं ने कुछ राहत पहुंचाई. इसके बाद, 25 मई से 5 जून के बीच 12 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ी. इस दौरान, 29 मई को सफदरजंग में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो मई में स्टेशन के लिए दूसरा सबसे अधिक तापमान था.
राजस्थान, पंजाब और बिहार के कई भागों में सोमवार को अधिकतम तापमान 42-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में पश्चिम बंगाल और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 42-45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. इस बीच महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार को शाम सात बजे के बाद भारी बारिश हुई जबकि सुबह तक 24 घंटे की अवधि में 50 मिलीमीटर (एमएम) बारिश दर्ज की गई थी.