अंबानी बनकर लगवा दिए पैसे, Deepfake के चक्कर में डॉक्टर साहब को लग गया 7 लाख का चूना
ओशिवारा की रहने वाली महिला डॉक्टर इंस्टा पर रील्स देख रही थी. उसे एक वीडियो में मुकेश अंबानी ट्रे़डिंग के टिप्स देते दिखे. जिसमें अंबानी राजीव शर्मा नाम के व्यक्ति की प्रशंसा करते हुए दिखाई दिए और उसे अपना ट्रेडिंग गुरु बता रहे थे. महिला को लगा कि ये सही है. वह वीडियो के लिंक पर गई व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गई. इसके बाद 7 लाख का चूना लग गया.
डीपफेक के चक्कर में मुंबई में एक आयुर्वेद डॉक्टर के साथ ठगी हो गई. एक फेक वीडियो में मुकेश अंबानी का चेहरा यूज किया और उन्हें ट्रेडिंग के टिप्स देते दिखाया गया. महिला डॉक्टर ने उसने रील्स के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक किया और वह एक व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ गई. ग्रुप से जुड़ते ही महिला को ट्रेडिंग के टिप्स दिए जाने लगे. महिला डॉक्टर से सात लाख रुपए से ज्यादा निवेश के नाम एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. लेकिन जब मुनाफे की मांग की तो आनाकानी होने लगी. महिला ने पता किया तो वीडियो डीपफेक निकला. इसके बाद महिला डॉक्टर ने केस दर्ज कराया.
ओशिवारा की रहने वाली महिला डॉक्टर इंस्टा पर रील्स देख रही थी. उसे एक वीडियो में मुकेश अंबानी ट्रे़डिंग के टिप्स देते दिखे. जिसमें अंबानी राजीव शर्मा नाम के व्यक्ति की प्रशंसा करते हुए दिखाई दिए और उसे अपना ट्रेडिंग गुरु बता रहे थे. महिला को लगा कि ये सही है. वह वीडियो के लिंक पर गई व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गई. उसके बाद उसे पैसे लगाने के टिप्स मिलने लगे. महिला डॉक्टर पर दबाव बनाकर 16 ट्रांजेक्शन के जरिये 7,09,104/- रुपए का निवेश करा लिया गया.
अंबानी का वह वीडियो डीपफेक निकला
महिला डॉक्टर को एप में 7 लाख के बदले 30 लाख रुपए का मुनाफा दिखाया गया. लेकिन जब महिला डॉक्टर ने मुनाफा अपने खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा तो आनाकानी करने लगी. इसके बाद महिला को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ और जब पता किया तो अंबानी का वह वीडियो डीपफेक निकला.
डीपफेक वीडियो से ठगी
इस समय डीपफेक वीडियो बनाकर लोगों से ठगी किया जा रहा है. सेलिब्रेटी को चेहरा लगाकर फेक वीडियो बनाया जाता है. लोग समझ नहीं पाते कि ये सही है या नकली. हालांकि उसे ध्यान से देखने पर पता चलेगा कि भाव भंगिमा और लिप सिंक अलग है. उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये मिक्स किया गया होता है.