menu-icon
India Daily

'उसने मेरा रेप किया, MMS बनाया, बेटी पर डाली निगाहें', प्रज्वल रेवन्ना की पीड़िताओं ने क्या-क्या लगाएं हैं आरोप?

प्रज्जव रवन्ना गिरफ्तार कर लिए गए हैं. उन्हें बेंगलुरु के एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. प्रज्वल रेवन्ना पर तीन एफआईआर दर्ज हैं. 3 बलात्कार और एक यौन उत्पीड़न के केस दर्ज हैं.

India Daily Live
Prajwal Revanna
Courtesy: Social Media

यौन शोषण के आरोपों से घिरे सांसद प्रज्जव रवन्ना गिरफ्तार कर लिए गए हैं. उन्हें बेंगलरु एयरपोर्ट से SIT टीम में हिरासत में ले लिया. जेडीएस से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना 35 दिन बाद जर्मनी से बेंगलुरु लौटे हैं.  प्रज्वल 27 अप्रैल को बेंगलुरु से जर्मनी भाग गए थे. उनपर कई महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है. चुनाव के बीच प्रज्जव के घर में काम करने वाली महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी. बेंगलुरु में पब्लिक प्लेसेस में उनके वीडियो से भरे कई पेन ड्राइव मिलीं थी. 

दावा किया गया कि पेन ड्राइव में 3 हजार से ज्यादा वीडियो थे. वीडियो में प्रज्जवल रवन्ना कई महिलाओं के साथ जबर्दस्ती करते दिखे. 50 में से करीब 12 महिलाओं से जबर्दस्ती संबंध बनाए गए, यानी उनका रेप हुआ. बाकी की महिलाओं के लालच देकर सेक्शुअल फेवर लिया गया. कई पीड़ित युवती ने रवेन्ना के काले करतूतों का जिक्र एसआईटी के सामने किया.

मेरी मां के साथ बलात्कार किया

एक युवती ने अपनी आपबीती सुनाते हुए आरोप लगाया कि रेवन्ना ने और उनके पिता ने चार से पांच साल तक बेगलुरु के आवास में मेरी मां के साथ बलात्कार किया. महिला ने यह भी आरोप लगाया कि 2020 और 2021 के बीच प्रज्वल रेवन्ना ने उसे वीडियो कॉल का जवाब देने के लिए उकसाया और उसे और उसकी माँ को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर अपने कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया.

वीडियो कॉल कर कपड़े उतरने को कहता

पीड़िता ने एसआईटी को बताया कि प्रज्वल मुझे फोन करता था और अपने कपड़े उतारने के लिए कहता था. वह मेरी मां के मोबाइल पर फोन करता था और मुझे वीडियो कॉल उठाने के लिए मजबूर करता था. जब मैं इनकार करती थी तो वह मेरी मां को धमकी देता था. उसने मेरी मां के साथ बेंगलुरु के बसवनागुड़ी स्थित अपने आवास पर रेप किया था.

मेरी बेटी पर बुरी नजर रखता था

एक अन्य महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह मेरी बेटी पर बुरी नजर रखता था. वह कई बार उसके साथ जबर्दस्ती कर चुका है. महिला ने बताया कि  घर में 6 महिला कर्मचारी थीं और प्रज्वल के घर आने पर डर जाती थीं. रेवन्ना अपनी पत्नी के ना होने पर अकेले बुलाते थे. साथ ही फल देने के बहाने से गलत तरीके से छूते थे. 

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ अब तक तीन बलात्कार के केस

प्रज्वल रेवन्ना पर तीन एफआईआर दर्ज हैं. 3 बलात्कार और एक यौन उत्पीड़न के केस दर्ज हैं. प्रज्वल पर पहला मामला 28 अप्रैल को हासन के होलेनारसीपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ. यह 47 साल की पूर्व नौकरानी के साथ यौन शौषण का मामला है.1 मई को सीआईडी ने जो केस दर्ज किया, उसमें 44 साल की एक महिला ने प्रज्वल पर बार-बार बलात्कार करने का आरोप लगाया. वह जेडीएस पार्टी की कार्यकर्ता है.