Haryana School Bus Accident: हरियाणा में स्कूल बस के पलटने से 6 बच्चों की मौत, 15 घायल; सवाल- ईद के दिन क्यों खुला था स्कूल?
Haryana School Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 6 स्कूली छात्रों की मौत हो गई, जबकि 15 छात्र घायल हो गए. हादसा महेंद्रगढ़ जिले के उन्हाणी गांव के पास की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. घायल बच्चों को नजदीकी अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है.
Haryana School Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बड़ा हादसा हुआ है. गुरुवार सुबह जिले के उन्हाणी गांव के पास स्कूल बस के पलट जाने से 6 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए. हादसे के बाद सवाल उठाया जा रहा है कि आखिर ईद की छुट्टी के दिन स्कूल क्यों खुला था. फिलहाल, हादसे की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा है कि बस में 30 से 40 बच्चे सवार थे.
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, स्कूल बस का ड्राइवर नशे में था. इसलिए उसने बस से संतुलन खो दिया, जिसके बाद छात्रों से भरी बस पलटकर हादसे का शिकार हो गई. कहा ये भी जा रहा है कि बस काफी पुरानी थी और इसका फिटनेस सर्टिफिकेट भी खत्म हो चुका था. फिलहाल, पुलिस और RTO ने जांच पड़ताल की बात कही है.
शिक्षा मंत्री ने कहा- जांच पड़ता जारी है
हादसे के बाद प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि इस संबंध में मुझे जानकारी मिली है. ये काफी निराश करने वाली खबर है. उन्होंने कहा कि मैं लगातार अधिकारियों से हादसे के संबंध में जानकारी ले रही हूं. साथ ये भी पता करने की कोशिश कर रही हूं कि आखिर ईद के दिन स्कूल क्यों खोल गया था. सभी सवालों के जवाब के बाद ही मैं कुछ बोल पाऊंगी. उन्होंने घटनास्थल पर जाने की भी बात कही.