हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार पूरी तरह से चुनावी मोड में उतर आई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार ने चुनावी साल में ऐलान किया है कि गरीब परिवारों को सिर्फ 500 रुपये में गैस सिलिंडर दिया जाएगा. आज सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि जिन परिवारों की सालाना आय 1.80 लाख रुपये है उन्हें सस्ते में गैस सिलिंडर दिया जाएगा. हरियाणा में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और बीजेपी की सरकार हर दिन बड़े-बड़े ऐलान कर रही है. इससे पहले, बीजेपी सरकार ने कहा था कि सभी फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाएगी.
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने जींद में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'आज इस तीज के पर्व पर मैं आप लोगों के बीच आया हूं. जब तक यह बीजेपी की सरकार रहेगी, तब तक के लिए मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं. आज मैं ऐलान करता हूं कि हरियाणा में ऐसे 46 लाख परिवार हैं जिनकी आय 1.80 लाख रुपये से कम हैं और 12 लाख लोग उज्जवला योजना के लाभार्थी हैं. ऐसी सभी बहनों को गैस का सिलिंडर सिर्फ 500 रुपये में दिया जाएगा.'
#WATCH | Jind, Haryana | At an event on Teej, CM Nayab Singh Saini says, "Today, I announce that families with income up to Rs 1,80,000 in Haryana will be get gas cylinder for Rs 500." pic.twitter.com/LbXhS3Ffyx
— ANI (@ANI) August 7, 2024Also Read
बता दें कि हरियाणा में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी सरकार चुनाव से ठीक पहले कई ऐसे लोकलुभावन वादे कर रही है जिनको लेकर चुनावी फायदा लिया जा सके. इससे पहले, सीएम सैनी ने कहा था कि अभी तक सिर्फ 14 फसलों को MSP पर खरीदा जाता था लेकिन अब 10 नई फसलों यानी कि कुल 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाएगा.
हरियाणा सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए 1200 करोड़ रुपये का बजट भी मंजूर किया है. इस बार हरियाणा चुनाव में बीजेपी की कोशिश महिला मतदाताओं को साधने की है. यही वजह है कि ऐसे ऐलान किए जा रहे हैं जिससे महिला वोटरों को अपनी ओर किया जा सके.