Gujarat Politics: गुजरात सरकार के 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. सभी ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को भेज दिया है. सीएम भूपेंद्र पटेल कुछ देर में राज्यपाल को मंत्रियों का इस्तीफा सौंपेंगे. कल गांधीनगर में सुबह 11.30 बजे नई कैबिनेट का शपथ समारोह होगा.
कैबिनेट में 8 मंत्रियों को बदले जाने की संभावना है. गुजरात की मौजूदा कैबिनेट में सीएम पटेल समेत 17 मंत्री हैं. जिसमें आठ कैबिनेट रैंक के मंत्री हैं, जबकि इतने ही राज्य मंत्री (MoS) हैं. राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है. सबसे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने इस्तीफा दिया. इसके बाद एक के बाद एक सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया.
शपथ समारोह में शामिल होंगे अमित शाह
सभी भाजपा विधायकों और मंत्रियों को 2 दिन तक गांधीनगर में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिलनी है, उन्हें फोन कर सूचना दे दी गई है. शपथ समारोह में भाजपा के केंद्रीय नेताओं अमित शाह, जेपी नड्डा की उपस्थिति में होगा. गांधीनगर के महात्मा मंदिर में शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
अमित शाह रात को गुजरात जाएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार की रात करीब 9 बजे गुजरात पहुंचेंगे. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार सुबह गुजरात पहुंच रहे हैं. सीएम भूपेंद्र पटेल ने 12 दिसबंर, 2022 को पीएम की मौजूदगी में 16 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी.