menu-icon
India Daily

खबरी की गलती और मारा गया कोई और..., GTB हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी

बता दें कि दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में 14 जुलाई को अस्पताल में भर्ती एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह मरीज पेट के संक्रमण से पीड़ित था और 23 जून को इसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि शूटर ने गलत जानकारी मिलने पर एक गलत शख्स की हत्या कर दी, जबकि वह उसी वार्ड में भर्ती यास्मीन नाम के शख्स को मारने आया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
GTB HOSPITAL
Courtesy: Social media

GTB Shooting: दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल (GTB) में रविवार (14 जुलाई) को एक बड़ी वारदात हुई थी. जीटीबी अस्पताल के अंदर घुसकर एक मरीज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मरीज की पहचान 32 साल के रियाजुद्दीन के तौर पर हुई थी. अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जिस 18 वर्षीय आरोपी ने रियाजुद्दीन की गोली मारकर हत्या की वह दसअसल, अस्पताल में भर्ती यास्मीन नाम के शख्स को मारने के लिए आया था, लेकिन अधूरी जानकारी होने पर उसने रियाजुद्दीन को मार दिया.

खबरी ने दी गलत जानकारी और मारा गया बेगुनाह

यह पूरा मामला दुश्मनी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. गैंगस्टर्स के एक गिरोह ने अपने दुश्मन यास्मीन को मारने के लिए एक 18 साल के युवक को अस्पताल में भेजा था. उसे बताया गया था कि तुम सीढ़ियों से जाओगे और तुम्हें दूसरे बिस्तर पर यास्मीन मिलेगा. दूसरी सीढ़ियों की जानकारी ना होने पर शूटर गलत सीढ़ियों से वार्ड में घुसा और 32 साल के बेगुनाह रियाजुद्दीन पर गोली चला दी.   

जीटीवी एन्केव थाना पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

कौन था मृतक रिजाजुद्दीन
32 साल का रियाजुद्दीन श्रीराम कॉलोनी (खजूरी खास) का रहने वाला था. रियाजुद्दीन अपने पिता की मौत के बाद तनाव में चला गया था और नशा करने लगा था. पेट में संक्रमण की वजह से उसका दो महीने पहले जीटीबी में ही ऑपरेशन हुआ था. बाद में उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा दिया गया था. वहां उसे पेट में दर्द उठा तो उसे फिर से जीटीबी में भर्ती कराया गया. उसे 23 जून को भर्ती कराया गया था. रिजाजुद्दीन की मां, पत्नी और दो बच्चे हैं.