menu-icon
India Daily

प्रदूषण के स्तर में सुधार होते ही दिल्ली-एनसीआर में हटाई गईं ग्रैप-3 की पाबंदियां, किन चीजों में दी गई ढील? जानें

दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार देखा गया और 5 जनवरी को 4 बजे AQI 339 और 5 बजे 335 तक पहुंच चुका था. यह संकेत देता है कि वायु गुणवत्ता में और सुधार की उम्मीद है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Grape-3 restrictions lifted in Delhi-NCR as pollution levels improve

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति में सुधार के बाद, केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता पैनल ने 5 जनवरी, रविवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत स्टेज 3 की पाबंदियों को हटा दिया. यह निर्णय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता में आई सुधार को देखते हुए लिया गया.

दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ने सुधार दिखाया है, और 5 जनवरी को 4 बजे AQI 339 और 5 बजे 335 तक पहुंच चुका था. यह संकेत देता है कि वायु गुणवत्ता में और सुधार की उम्मीद है और AQI का लेवल जल्द ही कम हो सकता है.

GRAP-3 के तहत हटाई गईं पाबंदियां

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के स्टेज 3 में कड़े प्रतिबंध होते हैं, जैसे कि निर्माण कार्यों और वाहनों के संचालन पर रोक. लेकिन अब जब प्रदूषण के स्तर में सुधार हो गया है, तो इन प्रतिबंधों को हटा दिया गया है, जिससे कई गतिविधियां फिर से शुरू हो सकती हैं. 

किन चीजों में दी गई ढील

निर्माण कार्यों की पुनः अनुमति: गैर-आवश्यक निर्माण कार्यों को अब बिना किसी प्रतिबंध के चलाने की अनुमति मिल गई है.
स्कूलों का पुनः संचालन: कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए पूरी तरह से इन-पर्सन स्कूलिंग की अनुमति दी गई है, जिससे पहले के हाइब्रिड शिक्षण पद्धति का अंत हुआ है.
वाहन संचालन: BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चार पहिया वाहन अब दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में बिना किसी रोक-टोक के चल सकते हैं.
मालवाहन संचालन: BS-IV और पुराने मानकों वाले डीजल ऑपरेटेड मध्यम मालवाहन भी दिल्ली में गैर-आवश्यक उद्देश्यों के लिए प्रवेश कर सकते हैं.
आगे क्या अपेक्षित है?

स्टेज 1 और स्टेज 2 के प्रतिबंध अभी भी लागू
हालांकि GRAP के स्टेज 3 की पाबंदियां हटा दी गई हैं, लेकिन स्टेज 1 और स्टेज 2 के प्रतिबंध अभी भी लागू रहेंगे. दिल्ली के प्रदूषण स्तर को लेकर भारत मौसम विभाग और IIT मद्रास द्वारा की गई भविष्यवाणी के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली का AQI 'खराब' श्रेणी (200 से 300 के बीच) में रह सकता है.