Gold and silver price: हरतालिका तीज के अवसर पर सोने चांदी के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 66,830 रूपये हैं. वहीं बीते दिन 66,840 भाव था. यानी आज भाव में मामलू कमी देखने को मिली है. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत आज 72,900 रूपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिनों 24 कैरेट सोने की कीमत 72,910 रूपये था. आज तीज को ध्यान में रखते हुए सोने के भाव में बदलाव हुआ है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार इस साल अब तक सोने के दाम 7,928 रूपये बढ़ चुका है.1 जनवरी को सोना 63,352 रूपये पर था, जो अब 71,280 रूपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. वहीं एक किलो चांदी के दाम 73,395 रूपये से बढ़कर 81,038 रूपये पर पहुंच गए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों त्योहारों के सीजन में इसकी बढ़ती कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं.
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में सोना के 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. वहीं चांदी भी 87 रूपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है. ऐसे में आप अभी ही भी गोल्ड खरीदने का प्लान करें तो हॉलमार्क सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें. दरअसल हॉलमार्क सोना हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड का विश्वसनीय सोना होता, इसे आप खरीदने के बाद जब उसे बेचना चाहेंगे, उस सोने की कीमत उतनी ही होगी. यह प्रमाण के तौर पर रहता है, वहीं कैरेट वाले सोने की कीमत इस्तेमाल के साथ कम होती चली जाती है और ऐसे में इस तरह के सोने का मेकिंग चार्ज नया सोना कितना महंगा हो जाता है. तो इन सभी बातों का ध्यान रखते हुए हॉलमार्क सोना ही खरीदें.
हॉलमार्क सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है. ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह AZ4524 का होता है. हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है. बता दें कि सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्योंकि वो बेहद मुलायम होता है. इसके अलावा सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना सही माना जाता है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!