menu-icon
India Daily

Gold And Silver Price: फिर महंगा हो गया सोना, चांदी भी बेलगाम..जानिए अब तक का हाल

Gold And Silver Price Today: सोना-चांदी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो पहले 22 सितंबर को इन दोनों का मार्केट रेट जान लीजिए. भारत में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम सोने का भाव 69,750 रूपये है और 24 कैरेट सोने की कीमत 76,080 रूपये प्रति 10 ग्राम है.

India Daily Live
Edited By: India Daily Live
gold silver price today
Courtesy: Social Media

Gold And Silver Price Today: आज यानी 22 सितंबर को देश भर में सोने-चांदी की कीमत जारी कर दी गई है. भारत में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम सोने का भाव 69,750 रूपये है. बीते दिन 69,010 भाव था. वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत 76,080 रूपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम 75,270 रूपये था. ऐसे में अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान कर रहे है तो उसकी शुद्धता और गारंटी की जान परख अच्छे से करके ही खरीदें. ऐसे में सोने की शुद्धता को जानने के लिए हॉलमार्क दिया जाता है. इसके अलावा हॉलमार्क सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है. यह नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह AZ4524 का होता है. इसके माध्यम से आप इसकी शुद्धता को देख सकते हैं.

वहीं चांदी की बात करें तो ये पिछले शनिवार को 86,100 रुपए पर थी, जो अब 88,917 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. इस हफ्ते इसकी कीमत 2,617 रुपए बढ़ी है. इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी. वहीं सोने ने 21 मई को 74,222 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था.

सोना-चांदी की कीमत जारी
 

बता दें कि यदि आप आने वाले त्योहारी सीजन के लिए गहना खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो सोने की क्वालिटी और हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

ऐसे करें सोने की पहचान

जैसे अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 फीसदी शुद्ध है. 750 हॉलमार्क होने पर यह सोना 75.0 फीसदी खरा है. 916 हॉलमार्क होने पर सोना 91.6 फीसदी खरा है. 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99.0 फीसदी खरा होता है. अगर हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 फीसदी खरा है.