menu-icon
India Daily

गद्दे के पीछे छिपा मिला अखिलेश यादव का करीबी नेता, कुछ ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा कैश खान; Video

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कोषाध्यक्ष कैश खान को कन्नौज पुलिस ने उसके भाई के घर से गिरफ्तार किया. वह गद्दे के पीछे छिपा मिला. जिलाधिकारी ने 28 जुलाई को उसे छह महीने के लिए जिले से बाहर रहने का आदेश दिया था, लेकिन वह चोरी-छिपे बालपीर मोहल्ले में पहुंच गया.

princy
Edited By: Princy Sharma
गद्दे के पीछे छिपा मिला अखिलेश यादव का करीबी नेता, कुछ ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा कैश खान; Video
Courtesy: X

Samajwadi leader Kaish Khan: समाजवादी पार्टी SP के नेता और पूर्व कोषाध्यक्ष कैश खान को बुधवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि कैश खान अपने भाई के घर में छिपा हुआ है. जब टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो वह गद्दे के पीछे खटिया पर छिपा मिला. बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. 

कैश खान , जो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं, पर पहले ही जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की थी. 28 जुलाई को जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने उन्हें छह महीने के लिए कन्नौज जिले से बाहर रहने का आदेश दिया था. इस आदेश के बाद से खान को जिले से बाहर रहना था, लेकिन वह चोरी-छिपे अपने मोहल्ले बालपीर में पहुंच गया. 

गद्दे के पीछे छिपा मिला कैश खान

पुलिस ने पहले उसके घर और भाई के घर की तलाशी ली, लेकिन वह नहीं मिला. आखिरकार एक कमरे में गद्दे के पीछे छिपा मिला और पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया , 'उसे गिरफ्तार करते समय वह पहले खटिया के पीछे और फिर मचान पर जाकर छिपने की कोशिश कर रहा था.' 

कैश खान के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज 

कैश खान पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और अब उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की धारा 3 और 10 के तहत भी केस दर्ज किया जाएगा. इससे पहले 6 जनवरी को भी प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके शादी हॉल पर बुलडोजर चलाया था , क्योंकि उस पर नगर पालिका की सड़क पर कब्जा करने का आरोप था. गौरतलब है कि 25 जुलाई को अखिलेश यादव कन्नौज आए थे और कैश खान से मुलाकात की थी. इसके सिर्फ तीन दिन बाद ही प्रशासन ने उन पर जिले से बाहर रहने का आदेश जारी कर दिया था.