Samajwadi leader Kaish Khan: समाजवादी पार्टी SP के नेता और पूर्व कोषाध्यक्ष कैश खान को बुधवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि कैश खान अपने भाई के घर में छिपा हुआ है. जब टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो वह गद्दे के पीछे खटिया पर छिपा मिला. बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
कैश खान , जो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं, पर पहले ही जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की थी. 28 जुलाई को जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने उन्हें छह महीने के लिए कन्नौज जिले से बाहर रहने का आदेश दिया था. इस आदेश के बाद से खान को जिले से बाहर रहना था, लेकिन वह चोरी-छिपे अपने मोहल्ले बालपीर में पहुंच गया.
UP Kannauj: Former SP treasurer & Akhilesh Yadav’s close aide Kaish Khan arrested.
Despite being banished from the district on July 28, he was hiding at his home’s rooftop. Khan already faces 5 pending cases & land-grab charges.
Major embarrassment for SP! pic.twitter.com/U2Rm6gJ1JR— ANUJ DAS (@anuj_das2002) September 5, 2025Also Read
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: टाइगर श्रॉफ की फिल्म की धमाकेदार शुरुआत? पहले दिन कैसा रहा ‘बागी 4’ का बॉक्स ऑफिस पर हाल
- Delhi Monsoon Break: दिल्ली में थमी बरसात, उमस से बढ़ी परेशानी, अगले तीन दिनों तक राजधानी से बारिश रहेगी दूर
- ठाणे पुलिस का मेगा ऑपरेशन! 200 ग्राम से कैसे खोला 12,000 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का राज, 12 गिरफ्तार
पुलिस ने पहले उसके घर और भाई के घर की तलाशी ली, लेकिन वह नहीं मिला. आखिरकार एक कमरे में गद्दे के पीछे छिपा मिला और पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया. पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया , 'उसे गिरफ्तार करते समय वह पहले खटिया के पीछे और फिर मचान पर जाकर छिपने की कोशिश कर रहा था.'
कैश खान पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और अब उसके खिलाफ गुंडा एक्ट की धारा 3 और 10 के तहत भी केस दर्ज किया जाएगा. इससे पहले 6 जनवरी को भी प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके शादी हॉल पर बुलडोजर चलाया था , क्योंकि उस पर नगर पालिका की सड़क पर कब्जा करने का आरोप था. गौरतलब है कि 25 जुलाई को अखिलेश यादव कन्नौज आए थे और कैश खान से मुलाकात की थी. इसके सिर्फ तीन दिन बाद ही प्रशासन ने उन पर जिले से बाहर रहने का आदेश जारी कर दिया था.