menu-icon
India Daily

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि, राहुल गांधी समेत देश की सभी पार्टियों ने अमूल्य योगदान को किया याद

मनमोहन सिंह को भारत की आर्थिक क्रांति का जनक माना जाता है. 1991 में वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने देश को आर्थिक संकट से बाहर निकाला और उदारीकरण की नींव रखी. बाद में 2004 से 2014 तक दो कार्यकाल प्रधानमंत्री रहे. आज पूरे देश में विभिन्न दलों के नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी.

antima
Edited By: Antima Pal
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पहली पुण्यतिथि, राहुल गांधी समेत देश की सभी पार्टियों ने अमूल्य योगदान को किया याद
Courtesy: X

नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह की आज पहली पुण्यतिथि है. उनका पिछले साल 26 दिसंबर 2024 को 92 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया था. उम्र संबंधी बीमारियों से जूझते हुए उन्होंने अंतिम सांस ली. मनमोहन सिंह को भारत की आर्थिक क्रांति का जनक माना जाता है. 1991 में वित्त मंत्री रहते हुए उन्होंने देश को आर्थिक संकट से बाहर निकाला और उदारीकरण की नींव रखी. बाद में 2004 से 2014 तक दो कार्यकाल प्रधानमंत्री रहे.

डॉ. मनमोहन सिंह की सादगी, ईमानदारी और बुद्धिमत्ता हमेशा याद की जाती है. आज पूरे देश में विभिन्न दलों के नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी. यह दिखाता है कि राजनीति से ऊपर उठकर उनके योगदान की सराहना हो रही है. कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी ने पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि डॉ. सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया. गरीबों और वंचितों के लिए उनके फैसलों ने देश को विश्व स्तर पर नई पहचान दी.

उनकी विनम्रता और ईमानदारी सभी के लिए प्रेरणा है. कांग्रेस पार्टी ने भी उन्हें याद करते हुए कहा कि वे ईमानदारी, विनम्रता और दूरदर्शिता वाले राजनेता थे. उनके नेतृत्व में अर्थव्यवस्था मजबूत हुई और लोकतंत्र को बल मिला. पार्टी ने RTI कानून और मनरेगा जैसी योजनाओं का जिक्र किया, जो पारदर्शिता और गरीबों की गरिमा के लिए बनाई गईं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी ने भी श्रद्धांजलि दी. 

प्रियंका ने उन्हें समानता में विश्वास करने वाला मजबूत और गरिमामय नेता बताया. बीजेपी की तरफ से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मनमोहन सिंह को पद्म विभूषण से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में देश के विकास में उनका अमूल्य योगदान रहा. 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी उन्हें बुद्धि, ईमानदारी और सेवा से परिभाषित राजनेता कहा. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आर्थिक संकट से देश को निकालने और RTI जैसे कानूनों की तारीफ की. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को हुआ था. वे आरबीआई गवर्नर भी रहे और दुनिया भर में सम्मानित अर्थशास्त्री थे. उनके निधन पर पिछले साल सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया था. आज उनकी पुण्यतिथि पर लोग उनके सादे जीवन और बड़े फैसलों को याद कर रहे हैं.