menu-icon
India Daily

डोडा के जंगल, सामने काफिला और गोलियों की बौछार, 5 जवान शहीद, J-K में कैसे सुरक्षाबलों पर हमला बोल रहे आतंकी?

पिछले कुछ दिनों में जम्मू रीजन में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है. खासकर पुंछ, डोडा, राजौरी, और रियासी जैसे सीमावर्ती जिलों में. अब जम्मू संभाग के डोडा जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें पांच आर्मी ऑफिस समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
kashmir army
Courtesy: Social Media

जम्मू संभाग के डोडा जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें पांच आर्मी ऑफिस समेत पांच सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए. अस्पताल में इलाज के दौरान 5 जवानों की मौत गई है. डोडा के जंगलों में रात से ही सेना ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन को लॉन्च किया. इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की जिसमें जवान घायल हुए थे. हाल ही में कठुआ जिले में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबलों की टीमें जम्मू रीजन के अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.

सेना के अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने शाम करीब 7.45 बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरराबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि 20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी और एक पुलिस कर्मी घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चार जवानों की मौत हो गई. 

आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी

सेना ने कहा कि अतिरिक्त सैनिकों को क्षेत्र में भेजा गया है तथा अंतिम रिपोर्ट आने तक अभियान जारी था. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर यह अभियान शुरू किया गया. हाल के दिनों में जम्मू रीजन में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है. खासकर पुंछ, डोडा, राजौरी, और रियासी जैसे सीमावर्ती जिलों में. हमलों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. 

जम्मू संभाग में 50 आतंकी सक्रिय

आतंकी भी आधूनिक हथियार से लैस होकर हमले को अंजाम दे रहे हैं. जम्मू संभाग में इस वक्त 50 आतंकी सक्रिय हैं. इसमें से ज्यादातर आतंकी विदेशी यानी कि पाकिस्तानी हैं. सेना और पुलिस अलर्ट है. सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस एक टीम बनाकर सर्च ऑपरेशन चला रही है. कई जगहों पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की भी कोशिश की गई है. सीमा पर रहे घुसपैठ को सेना नाकाम कर रही है.