Sri Guru Ram Dass International Airport: पंजाब के अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार की रात आसमान पर ड्रोन जैसी संदिग्ध चीज की मूवमेंट देखने को मिली. इसके बाद एयरपोर्ट अथार्टी हरकत में आ गई. आसमान में संदिग्ध चीज के चलते करीब 3 घंटे तक उड़ानें प्रभावित रहीं. आसमान में दिखी हरकत के चलते दिल्ली से अमृतसर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट की लैंडिंग की भी इजाजत नहीं दी है. अगली सुबह 4 बजे फ्लाइट की लैंडिग की इजाजत मिली.
श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक संदीप अग्रवाल ने बुधवार को पीटीआई को बताया कि यह घटना सोमवार को रात 10:10 बजे हुई और ड्रोन जैसी वस्तुओं की हरकत लगभग तीन घंटे तक जारी रही. उन्होंने कहा कि रात के समय खुले आसमान पर एयरपोर्ट पर इस तरह की संदिग्ध कोई पहली संदिग्ध चीज देखी गई है. भारत-पाक बॉर्डर को देखते हुए यह एक बहुत सीरियस कंसर्न है.
एयरपोर्ट की सूत्रों की मानें तो हवाई अड्ड के आसमान के ऊपर करीब 3 ड्रोन की मूवमेंट देखी गई थी. सोमवार की रात करीब 10 से 11 बजे के बीच इस ड्रोन जैसी चीज अमृतसर के खुले आसमान में देखी गई. ड्रोन जैसी यह चीज कभी एयरपोर्ट के ऊपर आता कभी साइड हो जाता. दो ड्रोन राजासांसी साइड एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास व टर्मिनल की बैक साइड देखे गए थे. इसकी सूचना जैसे ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने अपने उच्च अधिकारियों को दी तो सुरक्षा के लिहाच से तुरंत उड़ानो की टेक ऑफ और लैंडिंग रोक दी गई.
पुलिस इस मामले की खोज कर रही है. आसमान के ऊपर ड्रोन ही उड़ रहे थे या फिर कुछ और इसकी भी जांच की जा रही है. SHO ने कहा कि आमतौर पर ड्रोन के ऊपर चमकती हुई लाइटें लगी होती हैं, लेकिन हवाईअड्डा प्राधिकरण ने बताया कि ऊपर उड़ रही संदिग्ध चीज में एक ही लाइट चल रही थी. एयरपोर्ट अथॉर्टी ने पास स्थिति इंडियन एयरफोर्स स्टेशन से भी मदद मांगी है.
एयरपोर्ट अथॉर्टी की शिकायत के बाद CISF के साथ एक व्यापक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके दौरान हवाईअड्डे के आसपास के विभिन्न गांवों के कई व्यक्तियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी को भी हवाईअड्डे के पास उड़ने वाली वस्तुओं के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.