menu-icon
India Daily

MP में गायों के साथ क्रूरता की हद पार, पीट-पीटकर उफनती नदी में धकेला, 20 गायों की मौत

यह घटना मंगलवार को नागौद थाना क्षेत्र की है. इस मामले में अब तक मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत चार लोगों बीटा बागरी, रवि बागरी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 50 Cows pushed into river in Madhya Pradesh in satna, 20 cows died
Courtesy: social media

MP News: कहने को इंसान लेकिन हरकतें राक्षसों वाली. मध्य प्रदेश के सतना जिले से इंसान की क्रूरता की सीमा का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां करीब 50 गायों और गाय के बछड़ों को पीट-पीटकर उफनदी नदी में धकेल दिया गया. पानी में दम घुट जाने से करीब 20 गायों की मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

नागौद थाना क्षेत्र की है घटना

यह घटना मंगलवार को नागौद थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक करीब 15 से 20 गायों की मौत हो गई है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि की जानी बाकी है.

नागौद पुलिस थाने के प्रभारी अशोक पांडे ने बदाया कि मंगलवार को घटना का वीडियो सामने आया था, जिसमें गायों को बम्हौर के पास रेलवे पुल से नदी में फेंका जा रहा है. पुलिस की एक टीम तुरंत वहां पहुंची और केस दर्ज किया.

गोहत्या कानून के तहत मामला दर्ज
इस मामले में अब तक मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत चार लोगों बीटा बागरी, रवि बागरी, रामपाल चौधरी और राजलू चौधरी पर मामला दर्ज किया गया है.

एसपी सतना ने ट्वीट कर कहा, 'सोशल मीडिया के जरिए मामला संज्ञान में आते ही थाना नागौद में भारतीय दंड संहिता के अपराध क्रमांक 535/24 धारा 325, 4/9 के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही गोहत्या अधिनियम 2004 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों पर कार्रवाई जारी है.'

उन्होंने कहा कि बचाव अभियान चलाया जा रहा है. प्रभावित गायों की असली संख्या आगे की जांच के बाद ही सामने आएगी. पुलिस की जांच जारी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.