TMC MP Statement Controversy: तृणमूल कांग्रेस यानी TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. मोइत्रा पर आरोप है कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने में नाकामी पर उनका 'सिर काट देना चाहिए'.
पुलिस के अनुसार, यह एफआईआर रायपुर के माना थाने में स्थानीय निवासी की शिकायत पर दर्ज की गई है. उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और धारा 197 जिसमें राष्ट्रीय एकता के लिए हानिकारक कथन के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महुआ मोइत्रा ने यह बयान पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते समय दिया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, हालांकि इसकी प्रामाणिकता की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है.
महुआ मोइत्रा के इस कथित बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे देश विरोधी मानसिकता करार देते हुए कार्रवाई की मांग की. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी मोइत्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह की भाषा लोकतांत्रिक राजनीति में अस्वीकार्य है और इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है और राजनीतिक हलकों में इसे लेकर तीखी बहस छिड़ गई है. भाजपा नेताओं का कहना है कि इस तरह के बयानों से न सिर्फ राजनीतिक माहौल खराब होता है बल्कि समाज में भी गलत संदेश जाता है.