बस की छत पर लैंडस्लाइड का मलबा गिरने से 18 की मौत, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बड़ा हादसा, कई फंसे

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया. मलबे में एक बस दब गई, जिसमें अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

social media
Kuldeep Sharma

Bus accident: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां पहाड़ से गिरे मलबे ने एक चलती बस को अपनी चपेट में ले लिया. यह हादसा बल्लू ब्रिज के पास हुआ, जहां अचानक हुए भूस्खलन ने बस को मलबे के नीचे दबा दिया.

जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल तुरंत मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू कर दिया है. अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तीन लोगों को जीवित निकाला गया है.

भूस्खलन से मलबे में दब गई बस

स्थानीय प्रशासन के अनुसार दोपहर करीब तीन बजे बिलासपुर के बल्लू ब्रिज के पास यह हादसा हुआ. पहाड़ी से भारी मलबा गिरने के कारण बस पूरी तरह से मलबे में दब गई. हादसे के समय बस में कितने लोग सवार थे, इसका अभी तक सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सका है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस मलबे में दबने से पहले कुछ यात्रियों ने नीचे उतरने की कोशिश की थी, जिससे कुछ की जान बच सकी.

राहत कार्य में जुटा प्रशासन

हादसे के तुरंत बाद जिला प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचीं. मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं और स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि बचाव कार्य पूरी रात जारी रहेगा, क्योंकि अब भी कई लोगों के बस में फंसे होने की आशंका है. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है और परिजन अपने लापता परिजनों की तलाश में पहुंचे हुए हैं.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने जताया शोक

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है. मुख्यमंत्री ने राहत एवं बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं और जिला प्रशासन से हर पीड़ित परिवार तक तुरंत सहायता पहुंचाने को कहा है. साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को तुरंत इलाज मिल सके.

प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा हिमाचल

पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी हैं. बिलासपुर के अलावा कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों से भी मलबा गिरने और सड़कें बंद होने की खबरें आई हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में भी राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. इस वजह से प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से पहाड़ी मार्गों पर सावधानी बरतने की अपील की है.

लोगों में दहशत और उम्मीद दोनों

हादसे की खबर से पूरे इलाके में मातम छा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि मलबे में दबे लोगों की चीखें देर तक सुनाई देती रहीं. राहत दलों की लगातार कोशिशों के बावजूद मलबा भारी होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं. बावजूद इसके, प्रशासनिक अधिकारी आश्वस्त हैं कि हर संभव प्रयास कर बस के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला जाएगा.