Farmers Protest: दिल्ली आ रहे किसानों को रोकने के लिए सरकार की 'नुकीली' तैयारी, देखें 10 वीडियो
Farmers Protest: किसान आंदोलन के मद्देनजर पंजाब, हरियाणा के रास्ते हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर दिल्ली की ओर से कूच कर रहे हैं. किसानों को रोकने के लिए दिल्ली से लगने वाले पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. किसानों को दिल्ली में प्रवेश से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने कई तगड़े उपाय किए हैं.

Farmers Protest: पंजाब, हरियाणा के किसानों की दिल्ली में एंट्री को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस ने तगड़े इंतजाम किए हैं. दिल्ली से लगने वाली पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर कांटेदार तार से बाड़ेबंदी की गई है. साथ ही सड़कों पर भी नुकीली कीलों को सीमेंट की सहायता से लगाया गया है. साथ ही पुलिस की गाड़ियों और बड़े-बड़े बोल्डर के जरिए बैरिकेंडिंग की गई है.
किसानों की ओर से आज राष्ट्रीय राजधानी की ओर प्रस्तावित मार्च के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.