menu-icon
India Daily

Fake Bank Guarantee Case: अनिल अंबानी के सहयोगी और रिलायंस पावर के वरिष्ठ अधिकारी को ईडी ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला  

Fake Bank Guarantee Case: प्रवर्तन निदेशालय ने फर्जी बैंक गारंटी मामले में अनिल अंबानी के सहयोगी और उनकी कंपनी रिलायंस पावर के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अशोक कुमार पाल को गिरफ्तार किया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 Anil Ambani's associate and senior Reliance Power official arrested by ED
Courtesy: X AND PINTEREST

Fake Bank Guarantee Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनिल अंबानी के सहयोगी और उनकी रिलायंस पावर के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अशोक कुमार पाल को फर्जी बैंक गारंटी मामले में गिरफ्तार किया है. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब ईडी अनिल अंबानी के रिलायंस समूह से जुड़ी कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच का दायरा बढ़ा रहा है.

रिलायंस पावर में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत अशोक पाल की गिरफ्तारी 68.2 करोड़ रुपये के संदिग्ध फर्जी बैंक गारंटी रैकेट से संबंधित है. 

क्या है मामला?

ईडी का यह मामला 2024 में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर आधारित है, जो नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) को प्रस्तुत एक फर्जी गारंटी से संबंधित है.

अपडेट जारी....