menu-icon
India Daily

'हमारी इकॉनॉमी डेड इकॉनॉमी है', ट्रंप के बयान से राहुल गांधी क्यों हैं खुश?

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Rahul Gandhi statement,
Courtesy: x

Rahul Gandhi statement: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. ट्रंप द्वारा भारत की अर्थव्यवस्था को "मृत" बताने और युद्धविराम व टैरिफ पर दिए गए बयानों पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने केंद्र की आर्थिक नीतियों को कठघरे में खड़ा किया.

राहुल गांधी ने लोकसभा के बाहर कहा, "ट्रंप ने बिल्कुल सही कहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था मृत है. यह बात सभी जानते हैं कि भारत की अर्थव्यवस्था मृत है, केवल प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री को छोड़कर." उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश की आर्थिक स्थिति को बदहाल करने का आरोप लगाया. राहुल ने जोर देकर कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों ने देश की आर्थिक रीढ़ को तोड़ दिया है, जिसका असर आम जनता पर पड़ रहा है.

मोदी सरकार पर सवालों की बौछार

राहुल गांधी ने ट्रंप के उस दावे पर भी सवाल उठाए, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने "30-32 बार युद्धविराम किया है." उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, "प्रधानमंत्री मोदी जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं?" राहुल ने सरकार की चुप्पी को कमजोरी का प्रतीक बताया और कहा कि यह देश के हितों के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर स्पष्ट जवाब देने की मांग की.

आर्थिक नीतियों पर सवाल

कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि बेरोजगारी और महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. उन्होंने दावा किया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण भारत की अर्थव्यवस्था गहरे संकट में है, और ट्रंप का बयान इस सच्चाई को उजागर करता है.