Jammu and Kashmir Encounter: शनिवार की शाम को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भारतीय सेना के जवानों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है. इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कठुआ के बिलावर क्षेत्र में संयुक्त अभियान लॉन्च किया था. इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है.
इलाके में फंसे हुए हैं 5 आतंकी
24 घंटे में दूसरी मुठभेड़
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में होने वाले अगले चरण के चुनाव से पहले यह राज्य में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच बीते 24 घंटे में यह दूसरी मुठभेड़ है. बता दें कि कठुआ में 1 अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान होना है.
मारे गए दो आतंकी
रिपोर्ट के मुताबिक, बिलावर के ढाणा पैरोल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सूत्रों की मानें तो भारतीय सेना द्वारा रॉकेट लॉन्चर से किए गए जवाबी हमले में दो आतंकी मारे गए हैं.