menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी, इलाके में हो रहा सर्च ऑपरेशन

आतंकवादियों और संयुक्त सुरक्षा दल के बीच गोलीबारी जारी है. कश्मीर जोन पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा है कि पुलवामा के अरिहल गांव में मुठभेड़ शुरू हुई है.

auth-image
Om Pratap
Jammu and Kashmir News, Pulwama News, J&K

हाइलाइट्स

  • पुलवामा के अरिहल गांव को सुरक्षाबलों ने चारों ओर से घेरा
  • दोनों ओर से जारी है मुठभेड़, कश्मीर पुलिस ने किया ट्वीट

Encounter Between Army and Terrorists in Pulwama: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अरिहाल गांव में राज्य व केंद्रीय सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ हो गई. एएनआई के अनुसार बताया गया है कि दोनों ओर से मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है. 

कश्मीर पुलिस ने शेयर किया पोस्ट

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि आतंकवादियों और संयुक्त सुरक्षा दल के बीच गोलीबारी जारी है. कश्मीर जोन पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा है कि पुलवामा के अरिहल गांव में मुठभेड़ शुरू हुई है. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर तैनात हैं. मुठभेड़ को लेकर आगे की जानकारी की जा रही है. हालांकि एएनआई की ओर से मौके का एक वीडियो जारी किया गया है.

खबर अपडेट की जा रही है...