menu-icon
India Daily

बुरा फंसे एल्विश यादव! सांपों के मेडिकल में हुआ था बड़ा खुलासा, जानें कितने साल की हो सकती है सजा

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव अब चारों तरफ से घिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्नेक वेनम से जुड़े मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव से पूछताछ की है.

Purushottam Kumar
Edited By: Purushottam Kumar
बुरा फंसे एल्विश यादव! सांपों के मेडिकल में हुआ था बड़ा खुलासा, जानें कितने साल की हो सकती है सजा

Elvish Yadav: बिगबॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव चारों तरफ से घिरता दिखाई दे रहा है. पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया और छोड़ दिया, इस कारण वन विभाग असंतुष्ट है. सवाल उठता है कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश में है? क्योंकि मामले की शुरुआत से हीं वन विभाग शामिल रहा है, यहां तक कि पीपुल फॉर एनिमल के स्टिंग ऑपरेशन में भी वन विभाग शामिल था. फिर भी वन विभाग को पुलिस ने पूछताछ में शामिल नहीं किया. आखिर क्या है मामला? आखिर क्यों छुपाई जा रही है जानकारी? क्या है आगे वन विभाग की स्ट्रेटेजी? इस मामले हमने बात की गौतमबुद्ध नगर के डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर प्रमोद कुमार से.

सांपो के साथ किया गया था बर्बरतापूर्ण व्यवहार

रेव पार्टी आयोजित करने और सांप के जहर को नशे के लिए इस्तेमाल करने के आरोप लगे थे. नोएडा सेक्टर 20 थाने में नोएडा पुलिस ने एल्विश से पूछताछ की थी. यह पूछताछ तीन घंटे चली, हालांकि बाद में उसे जाने दिया गया. वन विभाग ने इसी पर सवाल उठाया है.वन विभाग का कहना है कि पूछताछ में हमें शामिल क्यों नहीं किया जा रहा? 

जिला गौतमबुद्ध नगर के डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर प्रमोद कुमार से हमारे संवाददाता आदित्य कुमार ने बातचीत की. फारेस्ट ऑफिसर ने कई राज खोले, उन्होंने कहा कि आरोपियों को तीन साल तक कि सजा हो सकती है. सांप का मेडिकल कराया गया तो पता चला था कि सांपो के विष ग्रंथि निकले हुए थे. उनके साथ बहुत बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया गया था. जो कि गंभीर अपराध है, इसके बाद भी पुलिस ने जांच में हमें शामिल नहीं किया. हमने पुलिस विभाग से कहा है कि आगे से बिना हमारे संज्ञान में लाए जांच या पूछताछ न किया जाए.

ये भी पढ़ें: 'युवाओं को कांग्रेस में नहीं दिखता कोई भविष्य, सिर्फ मोदी की गारंटी पर भरोसा', PM मोदी का करारा वा

ताकि तकनीकी रूप से हो सके जांच

डीएफओ प्रमोद कुमार बताते हैं कि पुलिस तो जांच करेगी ही, लेकिन अगर हमें जांच में शामिल नहीं किया गया तो तकनीकी रूप से जांच नहीं हो पाएगी और अपराधियों को उसका लाभ मिलेगा. पांच सांप जो बरामद किए गए थे उन्हें ग्रेटर नोएडा गुप्त जंगलों में छोड़ दिया गया है. बीते हफ्ते वन विभाग और जानवरों के हित के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फॉर एनिमल ने एक स्टिंग किया था. 

इस स्टिंग के बाद पांच सांप के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. उसके बाद पीपल फॉर एनिमल (PFA) ने आरोपितों से पूछताछ के आधार पर एल्विश यादव पर मुकदमा दर्ज कराया था, मुकदमे में छह अन्य लोग भी शामिल थे. नोएडा सेक्टर 49 थाने में दर्ज मुकदमा के अनुसार आरोपियों पर रेव पार्टी आयोजित करने और सांप का जहर नशे के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगा था.

ये भी पढ़ें: संवासिनी कांड में रणदीप सुरजेवाला को 'सुप्रीम' राहत, गैर जमानती वारंट पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक