आज से देशभर में चुनाव आयोग शुरू करेगा SIR, वोटरों के नाम की होगी जांच
आज से कई जगहों पर SIR होने जा रहा है, जिससे वोटरों के नाम की सही से जांच होगी. यह आज शाम 4.15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी और शेड्यूल जारी करेगी.
नई दिल्ली: आज से चुनाव आयोग देशभर में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR करने जा रही है. चुनाव आयोग ने घोषणा कर बताया कि वह सोमवार, 27 अक्टूबर को शाम 4:15 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इस इवेंट के दौरान, EC देशभर में वोटर लिस्ट के लिए SIR शेड्यूल शेयर करेगी. इसका सीधा मतलब है कि EC पूरे देश में वोटरों के नाम की सही से जांच करेगा.
अधिकारियों ने यह भी बताया कि पहले फेज में यह रिवीजन लगभग 10 से 15 राज्यों में होगा. यह खासकर उन राज्यों में होगा जिसमें 2026 में विधानसभा चुनावों की तैयारी हो रही है. सूत्रों के अनुसार, रिवीजन का पहला फेज तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल, असम और पुडुचेरी जैसे राज्यों में होगा. इन सभी राज्यों में अगले साल चुनाव होने की उम्मीद है.
किन राज्यों में नहीं होगा SIR?
चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि वह उन राज्यों में रिवीजन नहीं करेगा जहां जल्द ही स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जो अधिकारी SIR करने वाले हैं वो यहां के चुनावों को मैनेज करने में बिजी होंगे. बिहार ने पहले ही अपनी वोटर लिस्ट अपडेट कर ली है. बता दें कि राज्य की फाइनल लिस्ट में 30 सितंबर तक लगभग 7.42 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर शामिल हैं.
चुनाव आयोग ने की हैं दो मीटिंग:
बता दें कि चुनाव आयोग ने देशभर में SIR का प्लान बनाने से पहले ही अलग-अलग राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों के साथ दो मीटिंग की हैं. कई राज्यों ने पहले ही पुरानी वोटर लिस्ट ऑनलाइन अपलोड कर दी हैं. वहीं, ज्यादातर अन्य राज्यों ने अपना आखिरी ऐसा रिवीजन 2002 और 2004 के बीच पूरा किया था. ये पुराने रिकॉर्ड चुनाव आयोग को पिछले डाटा की तुलना मौजूदा वोटर जानकारी से करने में मदद करेंगे.
देखा जाए तो यह हाल के वर्षों में चुनाव आयोग द्वारा चलाया गया सबसे बड़ा वोटर वेरिफिकेशन अभियान है. इसे अलग-अलग फेजेज में और जिन राज्यों में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं, उनसे शुरू करके, ईसी यह पक्का करना चाहता है कि लोगों के वोट डालने से पहले वोटर लिस्ट साफ और सही हों. किस राज्य को कब कवर किया जाएगा, इसकी पूरी जानकारी 27 अक्टूबर को ईसी की प्रेस ब्रीफिंग में आधिकारिक तौर पर घोषित की जाएगी.