share--v1

तमिलनाडु के मंत्री पोनमुडी पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 8 घंटे तक हुई पूछताछ, 41.9 करोड़ की संपत्ति जब्त

ED Action: तमिलनाडु सरकार के मंत्री और उनके बेटे के खिलाफ ED ने बड़ी कार्रवाई की है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 8 घंटे तक पूछताछ और 41.9 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है. DMK ने इस पूरी कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है.

auth-image
Purushottam Kumar
Last Updated : 20 July 2023, 01:15 PM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: तमिलनाडु सरकार के मंत्री के खिलाफ ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई की है. तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री के पोनमुडी और उनके सांसद बेटे गौतम सिगामणि के सात ठिकानों पर एक साथ ईडी की रेड के बाद हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई के दौरान ईडी ने 41.9 करोड़ रुपए की संपति पर शिकंजा कसते हुए जब्त कर लिया है. तमिलनाडु सरकार के मंत्री और उनके बेटे के खिलाफ यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है. 
आपको बता दें, के पोनमुडी तिरुक्कोयिलुर सीट से विधायक हैं वहीं उनके बेटे गौतम सिगमणि कल्लाकुरिची सीट से संसद के सदस्य हैं.

अवैध खनन से जुड़ा है मामला
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट के तहत मंत्री से जुड़े कुल सात स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी. ईडी की ये कार्रवाई अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है. ईडी की इस करवाई के दौरान केंद्रीय बलों की सुरक्षा के बीच पोनमुडी ईडी कार्यालय लाया गया और उनसे 8 घंटे तक ईडी के अधिकारियों ने पूछताछ की.

ये भी पढ़ें: विपक्ष गठबंधन के नामकरण पर सुधांशु त्रिवेदी ने दागे तीखे सवाल, पूछा- "हिंदी में बताइए नाम क्या अंग्रेजी मे".…

क्या है पूरा मामला
तमिलनाडु सरकार के मंत्री पोनमुडी पर आरोप है की उन्होंने खनन मंत्री रहते हुए लाइसेंस देने में शर्तों का उल्लंघन किया है. 2007 से 2011 तक पोनमुडी राज्य में खनन मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इस दौरान खनन लाइसेंस देने के लिए शर्तों में उल्लंघन करने के कारण सरकारी खजाने को कथित तौर पर करीब 28 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इसी मामले में जांच

डीएमके की आई प्रतिक्रिया
तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री के पोनमुडी और उनके सांसद बेटे गौतम सिगामणि के खिलाफ ईडी द्वारा की गई इस कार्रवाई पर डीएमके की प्रतिक्रिया सामने आती है. डीएमके ने ईडी की इस पूरी कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है. डीएमके ने आगे कहा है की वह इससे डरने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: कैसे लिखी गई विपक्षी एकता की स्क्रिप्ट, जानें 26 दलों के साथ आने की पूरी कहानी