menu-icon
India Daily

उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, सुबह के वक्त कांपी धरती, घर से भागे लोग

उत्तरकाशी में भूकंप के झटके तीन बार महसूस किए गए. भकूंप का पहला झटका सुबह 7:42 बजे महसूस हुआ, जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.

Kamal Kumar Mishra
उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, सुबह के वक्त कांपी धरती, घर से भागे लोग
Courtesy: x

Uttarkashi Earthquake: उत्तरकाशी में शुक्रवार सुबह भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए. पहला झटका सुबह 7:42 बजे आया, जिसके बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. इस भूकंप के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं आई है. भूकंप के झटके तो तेज थे, लेकिन उनकी तीव्रता इतनी नहीं थी कि कोई बड़ा नुकसान हो. 

भूकंप के झटकों से घबराए लोग ठंड में बाहर निकल आए. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. साथ ही, प्रशासन भूकंप के कारण हुए नुकसान का आकलन कर रहा है. राहत और बचाव दलों को अलर्ट किया गया है, हालांकि अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान या हताहत होने की खबर नहीं है. 

उत्तरकाशी भूकंप के लिए संवेदनशील एरिया

उत्तरकाशी क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है, और यहां पर अक्सर हल्के झटके आते रहते हैं. प्रशासन ने नागरिकों को अफवाहों से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी है. 

म्यांमार में भी हिली धरती

इस बीच, म्यांमार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, म्यांमार में 4.8 तीव्रता का भूकंप शुक्रवार रात 12:53 बजे आया. म्यांमार का भूकंप 106 किलोमीटर की गहराई पर था और इसके बाद उत्तरकाशी में जो झटके महसूस हुए, उन्हें आफ्टरशॉक माना जा रहा है. म्यांमार भूकंप में भी किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है. भूकंप के बाद लोग सतर्क हैं और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.