menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में ड्रोन दिखने से हड़कंप, सुरक्षा बलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

यह पहली बार नहीं है जब जम्मू-कश्मीर में ड्रोन की गतिविधि देखी गई हो. इससे पहले 15 जनवरी को सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के केसो महासन गांव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में ड्रोन दिखने से हड़कंप, सुरक्षा बलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
Courtesy: x

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में रविवार को ड्रोन देखे जाने की खबर से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों ने आसमान में करीब पांच मिनट तक ड्रोन की गतिविधि को नोटिस किया. इसके तुरंत बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया.

इलाके में बढ़ाई गई सतर्कता

ड्रोन दिखने के बाद सुरक्षा बलों ने आसपास के गांवों, खेतों और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया. ड्रोन कहां से आया और उसका उद्देश्य क्या था, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं.

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

यह पहली बार नहीं है जब जम्मू-कश्मीर में ड्रोन की गतिविधि देखी गई हो. इससे पहले 15 जनवरी को सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर के केसो महासन गांव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे. उस समय भी सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया था और जवाबी कदम उठाए गए थे.

सेना प्रमुख ने जताई सख्ती

भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही में कहा था कि ड्रोन की बढ़ती घटनाओं को लेकर भारत ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी दी है. उन्होंने बताया कि इस तरह की गतिविधियां स्वीकार्य नहीं हैं और भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

पाकिस्तान को दी गई कड़ी चेतावनी

सेना प्रमुख के अनुसार, हाल में डीजीएमओ स्तर की बातचीत के दौरान भारत ने जम्मू-कश्मीर में ड्रोन की आवाजाही का मुद्दा पाकिस्तान के सामने उठाया. भारत ने साफ कहा है कि वह अपनी सीमाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा.

ड्रोन का उद्देश्य जांच के घेरे में

सेना का मानना है कि हाल में दिखे ड्रोन छोटे आकार के हो सकते हैं, जिनका इस्तेमाल सीमा पार से भारतीय गतिविधियों पर नजर रखने के लिए किया जा रहा है. हालांकि, सुरक्षा बल हर संभावित खतरे को गंभीरता से लेते हुए पूरी तैयारी के साथ तैनात हैं.

स्थिति पर कड़ी नजर

फिलहाल कठुआ और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. ड्रोन गतिविधि को लेकर जांच जारी है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह तैयार हैं.