Karni Sena : जानें भारत में कितनी हैं करणी सेना, क्यों हो रही है इसकी चर्चा?


Mohit Tiwari
2023/12/05 17:36:28 IST

क्या है करणी सेना?

    करणी सेना कोई राजनीतिक संगठन नहीं है. इसका गठन 2006 में बेरोजगार राजपूत युवकों ने किया था.

कई धड़ों में बंट गया संगठन

    करणी सेना का संगठन अब कई धड़ों में बंट चुका है.

कौन से हैं ये संगठन?

    यह लोकेंद्र सिंह काल्वी के नेतृत्व वाली श्री राजपूत करणी सेना, अजीत सिंह ममदोली के नेतृत्व वाली श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना समिति और सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के नेतृत्व वाली श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना में बंट गईं थी.

यह काम करती है करणी सेना

    करणी सेना राजपूत समाज के गौरव की रक्षा के लिए बनाया गया संगठन है. यह अधिकतर चर्चित मुद्दों पर अपने बयान को लेकर चर्चा में रहती है.

इसके बाद चर्चा में आई करणी सेना

    करणी सेना मुख्य रूप से पद्मावत मूवी से चर्चा में आई थी. इस सेना ने पद्मावत मूवी का जमकर विरोध किया था.

दो साल पहले हुआ था विलय

    दो साल पहले श्री राजपूत करणी सेना का श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना में विलय हो गया था. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगमेड़ी और श्री राजपूत करणी सेना के अजीत सिंह मामडोली ने मिलकर इसकी घोषणा की थी.

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हो गई है हत्या

    05 दिसंबर को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी की हत्या कर दी गई है.

कुछ माह पहले मिली थी धमकी

    कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की ओर से कुछ माह पहले ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी.

रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी!

    लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खूंखार गुर्गा रोहित गोदारा ने इस कथित तौर पर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है.

More Stories