menu-icon
India Daily

एग्जिट पोल के नतीजों पर दिग्गी राजा का बड़ा बयान, सूबे की सियासत का बढ़ा सियासी तापमान

दिग्विजय सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे बहुत विविध हैं. हम इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में 130 से अधिक सीटें जीतेगी और स्पष्ट बहुमत मिलेगा.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

हाइलाइट्स

  • एग्जिट पोल के नतीजों पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान
  • 150 से अधिक सीटें जीतकर रचेंगे इतिहास: नरोत्तम मिश्रा

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा एग्जिट पोल के नतीजों पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. दिग्विजय सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा "एग्जिट पोल के नतीजे बहुत विविध हैं. हम इसके बारे में कुछ नहीं कह सकते. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में 130 से अधिक सीटें जीतेगी और स्पष्ट बहुमत मिलेगा. लोग परिवर्तन चाहते हैं जिसके लिए कांग्रेस को वोट मिले है. जनता और कांग्रेस का छोटा कार्यकर्ता चुनाव लड़ा है. लोग ऊब चुके हैं और CM शिवराज सिंह चौहान के झूठे वादों से तंग आ चुके हैं."

'150 से अधिक सीटें जीतकर रचेंगे इतिहास' 

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी राज्य विधानसभा चुनाव में 150 से अधिक सीटें जीतेगी. उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैंने शुरुआत में ही कहा था कि हम लगभग 150 सीटें जीतेंगे. प्रधानमंत्री  मोदी ने वह काम किया है, जिससे गरीब लोगों को फायदा हुआ है, चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), उज्ज्वला योजना या आयुष्मान भारत योजना हो. इसी तरह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सत्ता में आते ही गरीबों के लिए कई लाभकारी योजनाएं शुरू की है. हमें विश्वास है कि हम 150 से अधिक सीटें जीतेंगे. 

एग्जिट पोल में कांटे का टक्कर

 एग्जिट पोल ने चुनावी राज्यों में अलग-अलग आंकड़ो को जारी किये है. जिसमें मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को बढ़त तो वहीं छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत के करीब दिखाया गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक मिजोरम में सत्तारूढ़ दल एमएनएफ फिर से वापसी करती हुई नजर आ रही है. 

जानें एग्जिट पोल के क्या है आंकड़े? 

आज तक एक्सिस माय इंडिया ने बीजेपी को 140-162 तो कांग्रेस को 68-90 और अन्य को तीन सीटें दी हैं. वहीं एबीपी सी वोटर ने बीजेपी  को 88-112, कांग्रेस को 113-137 और अन्य को 2-8 सीट दी हैं. वहीं अगर न्यूज 24 टुडेज चाणक्या की बात की जाए तो बीजेपी को 151, कांग्रेस को 74 और अन्य को 2-8 सीटें दी हैं. रिपब्लिक मैट्रिज ने 118-130 सीटों बीजेपी,  97-107 पर कांग्रेस और दो सीटों पर अन्य की जीत का अनुमान लगाया है. जन की बात ने अपने सर्वे में BJP को 100-123, कांग्रेस को 102-125 और पांच सीटें अन्य को दी हैं. ऐसे में चुनावी नतीजों के दिन तस्वीर साफ होगी कि मध्य प्रदेश की सत्ता किस पार्टी के हिस्से में आती है.