नई दिल्ली: एग्जिट पोल में चुनावी राज्यों के लिए अलग-अलग भविष्यवाणियां की गयी है. राजस्थान विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी बढ़त में दिख रही है. वहीं कांग्रेस पार्टी भी मुकाबले में बनी हुई है. सात एग्जिट पोल राजस्थान में BJP को बढ़त दिखा रहा है तो वहीं तीन चुनावी पोल कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़े मुकाबले का अनुमान जता रहा है. ऐसे में 3 दिसंबर को चुनाव नतीजों के दिन तस्वीर साफ होगी कि राजस्थान का चुनावी रण कौन फतह करता है.
विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आयी है. शेखावत ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा "जादू के खेल खेलने का काम CM अशोक गहलोत का है. BJP जन भावनाओं को एकीकृत करके कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार के खिलाफ जन आक्रोश को उजागर करके उसकी ताकत पर चुनाव लड़ी. ऐसे में निश्चित तौर पर बीजेपी सत्ता में आने वाली है, क्योंकि लोगों ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना लिया है"
#WATCH | Delhi: Union Minister & BJP leader Gajendra Singh Shekhawat says, " It is Ashok Gehlot's job to do magic tricks...We exposed their (Congress) corruption and fought elections, based on that so surely, BJP is going to come to power(in Rajasthan) because people have made up… pic.twitter.com/Y4cr5Enimn
— ANI (@ANI) December 1, 2023Also Read
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में कांग्रेस को 86-106, बीजेपी को 80-100 और अन्य को 9-18 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं पोलस्टार के अनुसार कांग्रेस 90-100, बीजेपी को 100-110 और 5-15 अन्य सीटें जीत रहे हैं. मैट्रिज के सर्वे में कांग्रेस को 65-75, भाजपा 115 से 130 और अन्य 12 से19 सीटें जीत रहे हैं. एबीपी-सी वोटर के सर्वे में कांग्रेस को 71 से 91, भाजपा को 94 से 114 और अन्य को 9 से 19 सीटें मिल रही हैं.